उत्तराखंड: डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का बढ़ा खतरा, सावधानियां बरतें..

0
Increased risk of dengue-malaria-chikungunya-Hillvani News

Increased risk of dengue-malaria-chikungunya-Hillvani News

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा बढ़ रहा है। बार-बार बारिश होने से कई जगह जलभराव की परेशानी हो रही है, जिसमें अब मच्छर पनप रहे हैं। ऐसे में डेंगू-मलेरिया के मामले सामने आ रहे है। ऐसे में शासन सतर्क हो गया है। लोगों से सावधानी बरते की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः क्या स्मार्टफोन बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं?

देहरादून में बारिश से डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया के मच्छर पनपने की खबर आ रही है। ऐसे में डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और छोटे बच्चों को पूरे ढंके हुए कपड़े पहनाएं। फ्रिज-कूलर या किसी भी जगह पानी जमा न होने दें।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः मुख्यमंत्री धामी का ऐलान, युवा हो जाएं तैयार। इस विभाग में 1550 पदों पर जल्द होगी भर्ती..

बताया जा रहा है कि नगर निगम को जिन इलाकों से भी मच्छरों के बढ़ने की सूचना मिल रही है, वहां फॉगिंग की जा रही है। इसके अलावा जहां मेले, सर्कस या कोई सामूहिक समारोह हो रहा है, वहां भी फॉगिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि ओपीडी में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षणों के साथ जो मरीज आ रहे हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस वजह से पुलिस कर्मी गंवा रहे अपनी नौकरी, जानें क्यों..

जानें 5 उपाय और सावधानियां
1- डेंगू से बचाव के लिए जितना हो सके सावधानी रखें। इसके लिए हमेशा ध्यान रखें की पानी में गंदगी न होने पाए। लंबे समय तक किसी बर्तन में पानी भरकर न रखें। इससे मच्छर पनपने का खतरा रहता है।
2- पानी को हमेशा ढंककर रखें, और हर दिन बदलते रहें, अन्यथा इसमें मच्छर आसानी से अपनी वंशवृद्ध‍ि कर सकते हैं।
3- कूलर का पानी हर दिन बदलते रहें।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः लव और लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री धामी के तेवर सख्त, दिया बड़ा बयान..

4- खि‍ड़की और दरवाजे पर मच्छर से बचने के लिए जाली लगाएं, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें।
5- पूरी बांह के कपड़े पहनें या फिर शरीर को जितना हो सके ढंक कर रखें।
इसके अलावा डेंगू के लक्षण सामने आने पर, या इस तरह की समस्याएं होने पर अपने डॉक्टर से उचित परामर्श जरूर लें। दवाईयों का सेवन भी चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार ही करें।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड का पहला हिमालयन कल्चरल सेंटर, अगले माह से शुरू होगा संचालन। जानें क्या है खासियत…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X