2024 में बीजेपी को कांग्रेस से नहीं, बल्कि किसी और से मिलेगी कड़ी टक्कर। चौंका रहे ताजा सर्वे के आंकड़े..

0

Lok Sabha Electon Survey: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. सत्ताधारी बीजेपी ने एक बार फिर से जीत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है. वहीं, कांग्रेस भी जमीन पर काम कर रही है. इस बीच एक ताजा सर्वे सामने आया है जिससे पता चलता है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अलावा अन्य दलों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. आंकड़े ये गवाही दे रहे हैं. इंडिया टुडे और सी वोटर के ताजा सर्वे में सभी पार्टियों के वोट शेयर पर नजर डालें तो बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस तो काफी पीछे है लेकिन अन्य दलों को देखें तो ये बीजेपी के बराबर पहुंच रहे हैं.

सर्वे में कुल वोटों का 22 फीसदी कांग्रेस को मिलता दिखाया गया है, तो 39-39 प्रतिशत वोट बीजेपी और अन्य के खाते में जा रहे हैं. हालांकि, पिछले आम चुनाव के मुकाबले बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन वोटों के शेयर में उतार-चढ़ाव किस तरह से फायदा या नुकसान पहुंचा सकता है, इसे बीजेपी से बेहतर कौन जान सकता है. 2014 में बीजेपी के वोट शेयरों में बढ़ोतरी ने पार्टी को एक झटके में सत्ता में पहुंचा दिया था, जबकि 5 साल पहले 2009 में 200 के ऊपर सीट पाने वाली कांग्रेस अर्श से फर्श पर पहुंच गई थी. 2014 में कांग्रेस को महज 44 सीट मिली थीं.

यहां है बीजेपी के लिए राहत
इस बीच बीजेपी के लिए एक राहत की बात ये जरूर हो सकती है कि अन्य दलों के वोट शेयर में पिछले 1.5 साल से गिरावट देखी जा रही है. डेढ़ साल के बीच हुए तीन सर्वे में अन्य दलों का आंकड़ा 43 प्रतिशत से गिरकर 39 प्रतिशत पहुंच गया है. इस बीच बीजेपी को वोट शेयर 2 फीसदी बढ़कर 37 से 39 पहुंच गया है. यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि 2019 में भी अन्य दलों को 43 फीसदी वोट मिले थे जिसमें बढ़ोतरी देखी गई थी और अगस्त 2021 के सर्वे में यह 46 फीसदी पहुंच गया था. हालांकि, अब टेंशन कांग्रेस भी दे रही है, जिसके वोट शेयर में तीन सर्वे के बीच 2 फीसदी का इजाफा हुआ है. जनवरी 2022 में कांग्रेस का वोट शेयर 20 प्रतिशत था, जो अगस्त 2022 में 21 और जनवरी 2023 में 22 प्रतिशत पहुंच गया.

10 साल में बीजेपी-कांग्रेस
2009 से 2019 के दौरान तीन लोकसभा चुनावों पर नजर डालें तो बीजेपी के लिए अच्छी बात ये है कि उसके वोट शेयर में लगातार वृद्धि हुई है. 2009 में बीजेपी को 18.8 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके बाद 2014 में मोदी लहर में पार्टी को 31.34 प्रतिशत वोट मिले, जबकि मोदी लहर 2.0 में बीजेपी को 37.76 फीसदी वोट मिले. इन तीन चुनावों में कांग्रेस को 2009 में 28.55 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं. 2014 और 2019 में क्रमशः 19.52 और 19.70 प्रतिशत वोट मिला था.
किसकी बनेगी सरकार?
सर्वे में सवाल पूछा गया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनेगी. लोगों ने एनडीए के पक्ष में बहुमत दिया. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 298 सीट मिल रही है. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को फायदा होता दिखा है. यूपीए को 153 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X