स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक, स्कूलों को लेकर हो सकता हैं बड़ा फैसला
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते केस एक बार फिर से चिंता का विषय बने हुए है। विगत कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। विगत दिवस ही कोरोना के 259 नए केस सामने आए है। इससे सरकार की चिंता बहुत बढ़ गई है। पिछले दिन ही नैनीताल जिले के नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो से स्कूलों में कोरोना को लेकर चिंताए फिर से बढ़ गई हैं। इन सभी चिंताओं को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित हो रही है।
यह भी पढ़ेंः 118 वर्षों से हो रही रामलीला में मौजूद रहे जगमोहन रावत, मिला ये आश्रीवाद..
इस बैठक में संभावना जतायी जा रही है कि स्कूलों को लेकर कोई अहम फैसला आ सकता हैं। साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना को लेकर गाइडलाइन में बदलाव किये जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। इस बैठक में कोरोना रोकथाम के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्कूलों के बंद होने के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः ये आदतें दिमाग को कर देती हैं खोखला, लोगों के बीच आप बन सकते हैं हंसी के पात्र। जानें कैसे..