उत्तराखंड में हैवानियत की हद पार, ढाई साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या। इस हालत में मिला शव..
हरिद्वार में सिडकुल क्षेत्र में दो वर्षीय मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी। बच्ची का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। मौके से पुलिस को मोबाइल फोन, दो नशे की गोलियां, खून से लथपथ एक टी-शर्ट, जूते बरामद हुए हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुची है। आज मंगलवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे एक किसान अपने खेत खाला टिहरा में बाजरा काटने गया। गन्ने के खेत में अंदर घुसा तो देखा कि वहां पर ढाई साल की बच्ची खून से लथपथ पड़ी है। जिसके बाद सूचना सिडकुल पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जानकारी जुटाई और आसपास के लोगों से बच्ची की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। लेकिन बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने..
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर किसान खाराटीला से हजाराग्रंट जाने वाले रास्ते स्थित अपने खेतों में गन्ना बांधने गया था। खेत के अंदर पहुंचा तो वहां एक मासूम बच्ची का शव दिखाई दिया। बच्ची का गला रेतकर हत्या की गई थी। मृत बच्ची की उम्र करीब दो-ढाई साल है। पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या सोमवार शाम की गई है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ बहादुर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मुआयना कर जानकारी जुटाई। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। घटना स्थल वाले रास्ते पर जहां भी सीसीटीवी लगे हुए हैं उनकी फुटेज जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लहराएगा देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा, जानें कहां? मुख्यमंत्री धामी कर सकते हैं शुभारंभ..
बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन से अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार जिस खेत में शव मिला है उस किसान ने सोमवार शाम एक व्यक्ति को घटना स्थल के पास ही एक पेड़ के नीचे बैठा देखा था। अनजान व्यक्ति को देखकर किसान ने टोका भी। लेकिन व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। व्यक्ति केवल पैंट पहना था। ग्रामीण को लगा कि व्यक्ति मंदबुद्धि है और किसान वहां से चला गया। पुलिस को घटना स्थल पर जो ब्लेड मिली है वह सामान्य वाली है, जिसे गला काटने में इस्तेमाल किया है। पुलिस बरामद मोबाइल का डॉटा खंगाल रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा हफ्तेभर मौसम। जानिए जिलों का हाल..