उत्तराखंड में हॉरर किलिंग! बाप ने बेटे के साथ मिलकर की नाबालिग बेटी हत्या, शव गंगा में फेंका..

Honor killing in Uttarakhand. Hillvani News
हरिद्वार के लक्सर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां बाप ने बेटे के साथ मिलकर सगी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया। नाबालिग बेटी की हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर गंगा नदी में फेंककर बहा दिया। घटना के बाद से आरोपी बाप-बेटे फरार चल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की का अपने ही गांव के एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। जिसकी जानकारी घर में पता चलने पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। बाप और बेटे के कई बार समझाने के बाद भी जब नाबालिग लड़की नहीं मानी तो आरोपियों ने नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया। कई दिनों तक जब नाबालिग लड़की गांव में नहीं दिखाई दी तो प्रेमी ने कोतवाली में गुमशुदी की तहरीर दी।
यह भी पढ़ेंः धामी मंत्रिमंडल में अभी नहीं होगा विस्तार, दायित्व आवंटन में भी देरी। उम्मीद लगाए विधायकों को झटका..
जानकारी के मुताबिक लक्सर के रामपुर रायघटी गांव निवासी सोनू पुत्र कर्म सिंह ने इसी 9 अगस्त में लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका गांव की लड़की के साथ प्रेम संबंध है। बताया कि उसकी प्रेमिका अभी नाबालिग है। दोनों के बीच तय है कि प्रेमिका के बालिग होने पर वे शादी कर लेंगे। युवक का कहना था कि कई दिनों से उसकी प्रेमिका गायब है। उसने प्रेमिका के परिजनों पर उसे गायब करने का शक भी जताया। उसकी तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी के पिता मदन पाल और भाई रवि कई दिन पूर्व रात के समय प्लास्टिक के बोरे को उठाकर गंगा नदी की तरफ ले गए थे। बोरे में काफी वजन लग रहा था।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC: यहां बनाया था हाकम ने नकल का सेंटर। STF करेंगी सख्ती से पूछताछ, कई सफेदपोश होंगे बेनकाब..
पुलिस ने जानकारी लेने के लिए किशोरी के पिता और भाई को बुलाया, लेकिन दोनों फरार हो गए। इसके बाद से पुलिस संदेह के आधार पर एसडीआरएफ की मदद से गंगा में उक्त प्लास्टिक के बोरे को तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस को बोरा मिल गया। उसे खोलने पर उसके भीतर से किशोरी का शव रखा मिला। लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके ताऊ को सौंप दिया गया है। अपहरण के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर उसमे किशोरी के पिता और भाई को नामजद किया गया है। दोनों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेंः Electricity Rates: अब हर महीने बदलेंगी बिजली दरें, जल्द प्रभावी होगा नया प्रावधान..