राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही इनके खाते में भी होगा पीएफ जमा..

0
Home guards and Anganwadi workers can also get the benefit of PF.hillvani.com

Home guards and Anganwadi workers can also get the benefit of PF : प्रदेश के होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पीएफ का फायदा मिल सके इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से राज्य सरकार को पत्र लिखकर पीएफ के फायदे बताए गए हैं। बता दे अगर प्रदेश सरकार की ओर से हरी झंडी मिलती है तो होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भी पीएफ जमा होगा।

ये भी पढिए : सीएम धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग..

होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को भी पीएफ से जोड़ने का काम किया जाएगा | Home guards and Anganwadi workers can also get the benefit of PF

EPFO के क्षेत्र आयुक्त विश्वजीत सागर ने कहा कि कानून के अनुसार एक दिन का रोजगार करने वाले भी पीएफ के दायरे में आते हैं। ऐसे में होमगार्ड और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी पीएफ का फायदा मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर पीएफ के फायदे बताए गए हैं सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब आने के बाद ही इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शादी और त्योहारी सीजन के दौरान होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को भी पीएफ से जोड़ने का काम किया जाएगा।
उन्होंने बताया की अगर कोई भी कंपनी या विभाग जहां पर भी काम करता है उसे जगह का लोकल कोर्ट नंबर लेना जरूरी होता है। ऐसा करने से उसे कंपनी या विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को पीएफ से संबंधित काम के निस्तारण के लिए सुविधा मिलती है। उदाहरण के लिए गुजरात के कोई कंपनी उत्तराखंड में काम करती है और उसके कर्मचारी उत्तराखंड के हैं। तो उसे कंपनी को उत्तराखंड के ईपीएफओ कार्यालय से लोकल कोर्ट नंबर लेना जरूरी होगा। इससे सभी कर्मचारी उत्तराखंड में ही अपने पीएफ से संबंधित समस्याओं को निपटारा कर सकेंगे।

विश्वजीत सागर ने बताया कि नए साल से रिकवरी में तेजी की जाएगी इसके लिए एफो की ओर से करीब 450 कंपनियों को नोटिस भेजा ब्यूरो मंगाया गया है डाटा तैयार होने के बाद ही बकैडरों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढिए : प्रार्थना सभा के दौरान एक साथ बेहोश हुई छात्राएं, अभिभावकों में दहशत। जानें वजह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X