उत्तराखंड : उड़ान योजना के तहत इन जगहों के लिए शुरू होगी हेली सेवा..
Heli service start under UDAN scheme : उड़ान योजना के तहत एक सप्ताह के भीतर हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चम्पावत के लिए हेली सेवा शुरू होगी। हल्द्वानी स्थित गौलापार हेलीपैड से यह हेली सेवा शुरू की जाएगी। हेली सेवा शुरू करने को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी के साथ हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया।
ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला… इस जगह का नाम बदला, शासनादेश हुआ जारी..
हेरिटेज एविएशन की 7 सीटर हेली सेवा होगी शुरू | Heli service start under UDAN scheme
हेरिटेज एविएशन के जीएम भंडारी ने जिलाधिकारी वंदना को बताया हेरिटेज एविएशन कुमाऊं के हल्द्वानी से जल्द ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए हेली सेवा शुरू करेगा। इसके लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविशन, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। साथ ही यूकाडा से एनओसी भी प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से हेरिटेज एविएशन की 7 सीटर हेली सेवा शुरू होगी। यह सेवा हल्द्वानी से पिथौरागढ़, हल्द्वानी से मुनस्यारी और हल्द्वानी से चम्पावत के लिए संचालित की जाएगी, यह सेवा एक दिन में तीनों जगहों के लिए दो बार उड़ान भरेगी। फिलहाल एक हेलीकॉप्टर हल्द्वानी में रहेगा और हेलीपोर्ट पर हर समय 2 पायलट और 4 इंजीनियर मौजूद रहेंगे।
ये भी पढिए : देहरादून में साढ़े पांच हजार करोड़ की लागत से बनाये जाएंगे दो बड़े एलिवेटेड हाईवे..