दुर्घटना: यहां देर रात ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत, 4 घायल, 2 की हालत बेहद नाजुक..
हल्द्वानी: उत्तराखंड प्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है यहां सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्र में रात में चल रहे वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जा रहे हैं जिससे जहां प्रशासन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दो दिन पूर्व भी कुमाऊं के पिथौरागढ़, चंपावत और चमोली में भी रात्रि को 3 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं मैदानी क्षेत्रों से भी इस तरह की अप्रिय घटनाएं सामने लगातार आ रही हैं। वहीं देर रात नैनीताल जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र के रामपुर रोड टांडा में एक जबरदस्त हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले, पढ़िए सभी 28 महत्वपूर्ण फ़ैसले..
जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड टांडा जंगल एस मोड़ के पास मंगलवार देर रात ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बागेश्वर निवासी चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड की नई खेल नीति कर दी गई जारी, पढ़े खेल और खिलाड़ियों को क्या मिला..
बताया जा रहा है कि बागेश्वर का रहने वाला एक परिवार स्विफ्ट कार से रुद्रपुर की तरफ जा रहे थे। टांडा जंगल एस मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी कार में महिला सहित सवार चारों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अपनी निजी कार से एसटीएच भेजा। घायलों में बागेश्वर जिले के मोहल्ला गैरकाफली निवासी भूपेंद्र सिंह असवाल, बहादुर सिंह और उनकी पत्नी पार्वती और कार चालक दिल्ली के विश्वास पार्क राजापुरी द्वारिका निवासी राजेश मित्तल शामिल हैं। अस्पताल में राजेश और भूपेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महिला ने धारदार हथियार से खुद का गला काटा, परिजनों में हड़कंप..