देहरादून : श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षणशिविर का 501 मरीजों ने उठाया लाभ..

0
Health testing camp of Shri Mahant Indiresh Hospital

Health testing camp of Shri Mahant Indiresh Hospital : श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, निकट सालियर गांव, (Shri Mahant Indiresh Hospital) रुड़की में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 501 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया। शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई. मरीजों की ई सी जी व अन्य जांचें भी निशुल्क की गई. गुरुवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, निकट सालियर गांव, रुड़की में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रुड़की के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने किया।

ये भी पढिए : SGRR विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की तरफ से एलुमनी मीट का आयोजन किया गया..

इन क्षेत्र वासियों ने शिविर का लाभ उठाया | Health testing camp of Shri Mahant Indiresh Hospital

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डाॅ रचित आहूजा, मेडिसिन विभाग से डॉ कीर्ति मेहता एवं डॉ. गौरव सैनी, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभ्ज्ञाग से डाॅ रागिनी गुलाटी, नेत्र रोग विभाग से डाॅ तन्वी, डाॅ प्रकृति पोखरियाल, हड्डी रोग विभाग से डॉ. मीतुल गुप्ता, नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. मोहिता जिंदल, शिशु एवं बाल रोग विभाग से डॉ. पी साईं अभिषेक, सर्जरी विभाग से डाॅ हीरेन मल्होत्रा और त्वचा रोग विभाग से डाॅ सौम्या गलाटी, मनोरोग विभाग से डाॅ रूपाली रोहतगी ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में सालियर, इब्राहम्पुर, मतलबपुर, रामपुर चुंगी, सुनाहरा, माधोपुर, पुहाना, भगवानपुर, करोंदी, रामनगर, आजाद नगर आदि क्षेत्र वासियों ने शिविर का लाभ उठाया।

शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान, संजीव त्यागी, निरंका शर्मा, मधु पाल, रेणुका बिष्ट, मुराद खान, मोहित, मुदित, विशम्बरी रावत, धमेन्द्र, नीति शर्मा, प्रीति डिमरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढिए : SGRRU में छात्र-छात्राओं ने जाना हार्ट अटैक पड़ने पर कैसे दिया जाता CPR..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X