भारत-नेपाल के बीच हवाला कारोबार, ऐसे होते हैं करोडों रुपये इधर से उधर। बड़ी कार्रवाई की तैयारी..
भारत-नेपाल के बीच हवाला कारोबार पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी है। गैरकानूनी तरीके से लाखों की रकम को विदेशी मुद्रा में विनिमय करने वालों पर अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है। इसके लिए चम्पावत पुलिस के अलावा इनकम टैक्स बड़े ट्रांजेक्शन पर नजर बनाए हुए हैं। दरअसल, भारत-नेपाल के बीच सीमित मात्रा में ही वैध तरीके से धनराशि ले जाने के नियम हैं। एक बार में एक व्यक्ति 25 हजार की धनराशि से अधिक सीमा पार नहीं ले जा सकता है। लेकिन भारत के तमाम राज्यों के लोग नेपाल के कसीनो में जाकर लाखों का जुआ खेलते हैं।
पुलिस के मुताबिक ये लोग गैरकानूनी तरीके से हवाला कारोबार के माध्यम से मुद्रा का विनियमिकरण करते हैं। बताया जा रहा है कि हवाला कारोबार का सीधा संपर्क कसीनो से जुड़ा हुआ हो सकता है। लेकिन अब हवाला कारोबार के साथ जुड़े लोगों पर चम्पावत पुलिस और इनकम टैक्स की पैनी नजर है। सुरक्षा इकाइयों को हवाला कारोबार से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं। जिसमें कई लोगों को चिह्नित कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, इनकम टैक्स इन लोगों के प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर नजर रख रहा है। प्रतिदिन नेपाल के महेंद्र नगर स्थित कसीनो में सैकड़ों भारतीय जुआ खेलने जाते हैं।
जानें क्या होता है हवाला कारोबार
हवाला कारोबार, धन- हस्तान्तरण की एक अवैध और अनौपचारिक प्रणाली है। यह धन लेने-देने वाले दलालों के एक बहुत बड़े नेटवर्क के रूप में काम करती है। हवाला का पूरा काम इस नेटवर्क के विश्वास एवं कार्यकुशलता पर आधारित होता है। हवाला का काम मुख्यत: मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका एवं दक्षिण एशिया में फैला हुआ है। हवाला व्यापार का मतलब किसी एक इंसान या कोई भी ऐसा इंसान जिसे हवाले के जरिये उसे पैसे देना है। उस व्यक्ति द्वारा उन पैसों का हस्तान्तरण करना है। इस प्रक्रिया में अवैध रूप से एक देश से दूसरे देश में विदेशी मुद्रा का विनिमय किया जाता है। यह दलालों की ओर से किया गया कारोबार या व्यापार कहलाता है। एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा का कहना है कि गैर कानूनी तरीके से हवाला कारोबार के माध्यम से मुद्रा को बदलने का काम करने वालों पर नजर है। साथ ही, इनकम टैक्स भी कुछ लोगों के ट्रांजेक्शन पर नजर रख रहा है। हवाला कारोबार के माध्यम से कसीनो में लाखों रुपया इनवेस्ट किया जा रहा है।