Panchayat Elections: आचार संहिता लागू! 6 सितंबर से नामांकन, 26 को वोटिंग और 28 को नतीजे..

0
Haridwar Panchayat Elections. Hillvani News

Haridwar Panchayat Elections. Hillvani News

हरिद्वार में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार जिले में आचार संहिता लागू कर दी है। यहां छह सितंबर से नामांकन शुरू होने जा रहे हैं। हरिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस चुनाव में अभी तक 8.57 लाख मतदाताओं के वोट बन चुके हैं, जबकि करीब पांच हजार लोगों ने अपना आवेदन किया हुआ है। 2015 के पंचायत चुनाव में 8.33 लाख वोटर थे। अभी तक 24 हजार वोटर बढ़े हैं। हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगह आचार संहिता लागू हो गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की बाढ़! 8 अन्य भर्तियों में धांधली के मिले सबूत, जल्द होगा मुकदमा दर्ज..

गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से आदेश आने के बाद जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होगी। सहायक पंचस्थानीय चुनाव निर्वाचन अधिकारी आरआर थपलियाल ने बताया कि 2010 के पंचायत चुनाव में 314 ग्राम प्रधान, 219 ग्राम पंचायत सदस्य और 42 जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव था, जबकि 2015 में 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 308 ग्राम प्रधान और 47 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव था। इस बार 318 ग्राम प्रधान, 44 जिला पंचायत और 221 ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में CM धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र।

2015 में आठ से नौ हजार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। जिसमें 150 प्रत्याशियों ने अपना हिसाब नहीं दिया। तीन सालों तक इनको अयोग्य घोषित किया गया था। लेकिन अब सभी लोग चुनाव लड़ सकते हैं। 2019 को जारी आदेश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वर्ष 2019 से पहले हिसाब न देने वाले प्रत्याशी को छह सालों तक अयोग्य घोषित किया जाता था। आरआर थपलियाल ने बताया कि अब तीन साल तक के अयोग्य घोषित किया जाता है। पांच साल में चुनाव होता है। इसी कारण जिसने हिसाब नहीं दिया है वह भी चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः यहां गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर मौत..

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा, ‘पंचायत चुनाव को लेकर नगरीय क्षेत्र को छोड़कर जिलेभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन कराया जाएगा।’
चुनाव की प्रक्रिया
सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों पर चुनावी प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत (विकास खंड) मुख्यालय पर होगा। जिला पंचायत सदस्य की चुनावी प्रकिया जिला पंचायत मुख्यालय पर होगी।
ये है चुनाव कार्यक्रम
छह से आठ सितंबर तक नामांकन होंगे। नौ से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच, 12 को नामांकन वापसी की तिथि होगी। 13 सितंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 26 सितंबर को मतदान और 28 को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: पहाड़ी शैली में बनकर तैयार हुआ जनपद का पहला हार्टी टूरिज्म भवन। डीएम और विधायक ने किया शुभारंभ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X