Lok Sabha elections : उत्तराखंड में मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ दिग्गजों में भी दिखा उत्साह..
Governor Lieutenant General Gurmeet Singh cast his vote. : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इस बार मैदान में 55 प्रत्याशी हैं। मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ ही दिग्गजों में भी उत्साह दिखा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी पत्नी के साथ देहरादून में वोट डाला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिग्गजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।
इस दाैरान कई दिग्गजों ने भी अपने लोकसभा क्षेत्रों ने वोट डाले। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र में आम मतदाता की तरह ही लाइन में लगकर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
ये भी पढिए : चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विेभाग ने बाहरी राज्यों को भेजी SOP..
कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में किया मतदान | Governor Lieutenant General Gurmeet Singh cast his vote
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र रावत ने बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की बयार है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की। टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने राजकीय बालिका इंटर कालेज नरेंद्रनगर में मतदान किया। वहीं, गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने खोला बूथ पर मतदान किया।
ये भी पढिए : 25 अप्रैल से काठगोदाम से मुंबई के बीच होगा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन..