Global Investors Summit: चेन्नई पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आज करेंगे रोड शो और निवेशकों के साथ संवाद..

0
Global Investor Summit 2023.HILLVANI.COM

Global Investors Summit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ बुधवार को औद्योगिक निवेश जुटाने के मकसद से चेन्नई पहुंच गए। आज बृहस्पतिवार को वह महात्मा गांधी मार्ग स्थित होटल ताज में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद करेंगे। इस रोड शो में हेल्थ केयर, फार्मा, ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष फोकस होगा। इसके अलावा शिक्षा, पर्यटन सेक्टर में भी औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश के एमओयू होने की संभावना है। मुख्यमंत्री धामी के मुताबिक, सरकार का सम्मेलन से पहले बड़े निवेश की ग्राउंडिंग करने पर फोकस है।

यह भी पढ़ेंः Director General of police: कौन होगा उत्तराखंड का नया DGP? 3 नामों का पैनल भेजा गया, नवंबर में लगेगी मुहर..

उत्तराखंड और तमिलनाडु का गहरा सांस्कृतिक संबंध। Global Investors Summit
मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी रोड शो में शामिल होंगे। चेन्नई रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड और तमिलनाडु का गहरा सांस्कृतिक संबंध है। वहां से निवेश के पहले भी प्रस्ताव आए हैं। हमें भरोसा है कि शिक्षा, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करेंगे। 2018 के निवेशक सम्मेलन में एमओयू को लेकर विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। 2018 के बाद कोरोना महामारी आ गई थी। जो एमओयू पहले हुए हैं, हम उनसे भी बात कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड में बड़ा निवेश आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि निवेशक सम्मेलन से पहले बड़े निवेश की ग्राउंडिंग हो जाए।

यह भी पढ़ेंः हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू..

पीएम का उत्तराखंड आना गौरव की बात। Global Investors Summit
मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार के दर्शन के लिए प्रधानमंत्री के जल्द उत्तराखंड आने की संभावना के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह हमारे धामों में दर्शन के लिए आते हैं, ये हमारे लिए हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि इस बार भी आएंगे तो यह हमारे लिए गौरव व खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम का उत्तराखंड से गहरा लगाव है। उन्होंने पिथौरागढ़ की जनसभा में कहा था कि वह अपने आपको उत्तराखंडी मानते हैं। हमारी सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक सुंदरता को बचाते हुए प्रदेश के विकास के मार्ग को चुना है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को पीस टू प्रोस्पेरिटी रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः रामनगर वन विभाग की संयुक्त टीम ने की छापामारी, अवैध जलौनी और सोख्ता की लकड़िया बरामद..

रात्रि भोज पर उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों से की भेंट। Global Investors Summit
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को चेन्नई में रात्रि भोज के अवसर पर उद्योगपतियों के विभिन्न समूहों ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनेक नई नीतियां बनाई गई हैं। उद्योग जगत से जुड़े लोगों के सुझाव को शामिल करते हुए नीतियों में परिवर्तन भी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल है। राज्य में रोड, रेल, रोपवे और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत अभी तक 55 हजार करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिन कुर्वे, डॉ. आर राजेश कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः “बिल लाओ इनाम पाओ योजना” के तहत वित्त मंत्री ने निकाले लक्की ड्रॉ, 6 हजार विजेताओं को मिलेगा उपहार..

2/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X