उत्तराखंडः भतीजी ने नदी में लगाई छलांग, चाची भी बचाने के लिए कूदी। दोनों बहे…

0
girl jumped in saryu river. Hillvani News

girl jumped in saryu river. Hillvani News

बागेश्वरः जिला मुख्यालय में बीते दिन एक लड़की ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए साथ की दूसरी महिला ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों बह गई है। पुलिस और फायर सर्विस की टीम दोनों महिलाओं की खोजबीन कर रही है। बहने वाली महिलाएं आपस में चाची-भतीजी हैं। सरयू के तेज बहाव में दोनों ही बह गए। सूचना के बाद से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार अपराह्न डेढ़ बजे उन्हें सूचना मिली की विकास भवन के पास से स्याल डोबा निवासी 25 साल की ज्योति पुत्री शंकर दत्त पांडे ने सरयू में छलांग लगा दी है। उसे बहता देख साथ में चल रही उसकी चाची 42 साल की जीवंती देवी पत्नी हरीश पांडेय ने उसे बचाने के लिए भी नदी में कूद लगा दी। दोनों ही नदी की तेज धारा में बह गए।

यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः उफनती नदी में यात्री बस गिरने से 13 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लापता..

जानकारी के अनुसार दफौट क्षेत्र के स्यालडोबा गांव की जीवंती पांडेय अपनी भतीजी ज्योति पाठक (25) के साथ बागेश्वर आई थी। विकास भवन के समीप से चाची-भतीजी सरयू नदी के किनारे से गुजर रही थीं, तभी अचानक भतीजी ने चाची का हाथ छुड़ाकर नदी में छलांग लगा दी। इन दिनों बारिश से सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी में कूदते ही वह तेज बहाव के संपर्क में आकर बहने लगी। उसे बहता देख चाची भी बचाने के लिए नदी में कूद गई। तेज बहाव की चपेट में आकर वह भी बह गई। स्थानीय लोगों ने महिलाओं के बहने की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर गई और खोजबीन शुरू कर दी। बचाव टीम ने विकास भवन से बिलौना और सक्तेश्वर तक खोज की लेकिन चाची और भतीजी का कोई पता नहीं चल सका है। सूचना मिलने के बाद महिलाओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः महंगाई का कहर! पहले महंगाई डायन खाए जात थी, अब महंगाई पिशाच खाए जात है..

मानसिक रूप से कमजोर थी ज्योति
सरयू नदी में छलांग लगाने वाली महिला ज्योति मानसिक रूप से बीमार थी। वह दिल्ली में रहती थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी बीमारी का कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया गया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इन दिनों वह अपने चाचा-चाची के घर आई थी। उसके परिजनों ने झाड़फूंक करने वाले को यहां दिखाने का विचार किया। बताया जा रहा है कि रविवार को चाची उसे लेकर नगर के चौरासी में किसी पुछियार (देवी-देवताओं से संबंधित मामलों की जानकारी देने वाला) के यहां लेकर जा रही थी लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उसने नदी में छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 18 July: इन 4 राशियों पर रहेगी महादेव की कृपा, जानें अपनी राशियों का हाल..

डेढ़ महीने में डूबने की पांच घटनाएं
जिले में नदी में डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले डेढ़ महीने के दौरान नदी में डूबने की यह पांचवीं घटना है। इससे पूर्व चार घटनाएं हो चुकी हैं। एक जून को गरुड़ में फल्यांटी गांव के दो किशोर गोमती नदी में डूबकर जान गंवा बैठे थे। 13 जून को कपकोट के दूरस्थ गांव गोगिना में नहाने के दौरान चार किशोरों की डूबकर मौत हो गई थी। 23 जून को झटक्वाली के समीप से 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। आठ जुलाई को गरुड़ में एक नेपाली मूल का युवक गोमती नदी पार करने के दौरान बह गया था। उसका शव दूसरे दिन बरामद हुआ।

यह भी पढ़ेंः सावधान रहेंः उत्तराखंड में 19-20 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X