फर्जी डिग्री से पाई अकाउंटेंट ऑफिसर की नौकरी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज..
Getting the job with a fake degree : देहरादून के ग्राफ एरा हिल यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री से अकाउंटेंट ऑफिसर की नौकरी पाने का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दे की ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अरविंद धर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2018 में यूनिवर्सिटी ने अकाउंटेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्त के लिए विज्ञप्ति जारी की थी इस पद के लिए पोद्दार रोड झुंझुनू राजस्थान निवासी शुभम पोद्दार ने भी आवेदन किया था आवेदन पत्र में उसने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक बताई थी.
ये भी पढिए : ऋषिकेश में फायरिंग से सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी। देखें वीडियो..
फर्जी दस्तावेज किए थे जमा | Getting the job with a fake degree
शुवम ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट CBSE साल 2007 और साल 2009 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करना बताया था. स्नातक IGNOU से साल 2012 में पास आउट करना बताया था. शुभम ने आवेदन के साथ कहीं अनुभवी संबंधी दस्तावेज भी जमा किए थे लेकिन शिकायत मिलने पर शुभम के खिलाफ कुछ समय से विश्वविद्यालय स्तर पर आंतरिक जांच भी चल रही थी. जांच में पता चला कि उसने साल 2012 में स्नातक किया ही नहीं था और IGNOU का अंक प्राप्त पत्र जो जमा किया है वह भी फर्जी है.
थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि ग्राफिक एरर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की शिकायत के आधार पर आरोपीय शुभम पोद्दार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढिए : उत्तराखंडः विधायक चौधरी जी की 7 दिन तक होती रही तलाश, पर यहां के निकले साहब। पढें पूरा मामला..