गीता रावत को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार एवं रंजना अवस्थी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान..

0
Geeta Rawat gets Tilu Rauteli Award. Hillvani News

Geeta Rawat gets Tilu Rauteli Award. Hillvani News

ऊखीमठः रुद्रप्रयाग जिले से त्यूड़ी ग्राम निवासी गीता रावत को तीलू रौतेली पुरस्कार एवं रंजना अवस्थी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान मिलने पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने खुशी व्यक्त की। सोमवार को देहरादून में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
जनप्रतिनिध, स्थानीय जनता एवं स्वयं सेवियों ने जताई खुशी
हर वर्ष 8 अगस्त को राज्य में अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार दिया जाता है। गीता रावत को आजीविका संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया। त्यूड़ी निवासी गीता रावत ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के साथ ही महिला समूह के साथ केदारनाथ धाम के लिए प्रसाद भी तैयार किया। साथ ही महिलाओं द्वारा रेशम के बैग भी तैयार किए जा रहे हैं। वहीं ग्रामीण महिलाओं द्वारा चौलाई के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। जिन्हें प्रसाद के तौर पर केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को दिया जाता है।

यह भी पढ़ेंः प्रकृति के बीच बसा है ताली बुग्याल, यहां होती है पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की पाषाण रूप में पूजा..

ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
वहीं अब महिलाएं चौलाई का उत्पादन कर समूहों को बेच रही हैं जिससे अच्छी आमदनी भी हो रही है। गीता रावत पिछले चार सालों से महिलाओं के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरू में जब आजीविका संवर्द्धन के क्षेत्र में कार्य शुरू किया था तो कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन आज उन्हें लगता है कि अगर दृढ़ निश्चय हो तो महिलाएं भी बहुत कुछ कर सकती हैं। वहीं लमगौंडी निवासी रंजना अवस्थी को आंगनबाड़ी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया। उन्हें यह सम्मान मिलने आंगनबाड़ी सहित अनेक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने खुशी जताई है। त्यूडी़ निवासी गीता रावत व लम्बगौडी निवासी रंजना अवस्थी को तीलू रौतेली पुरुष्कार से नवाजे जाने पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, विनोद राणा, गणेश तिवारी, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, सचिव विजयपाल नेगी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, प्रधान त्रिलोक रावत, प्रेम सिंह नेगी, अरविन्द रावत, मुलायम सिंह तिन्दोरी, आशा सती, प्रदीप राणा, गुड्डी राणा, सुदर्शन राणा, राकेश रावत, दिलवर सिंह रावत, शान्ता रावत, अरविन्द रावत, बिक्रम सिंह नेगी विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की।

यह भी पढ़ेंः Birth Anniversary: जानिए कौन थी उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली, पढ़ें गौरव गाथा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X