“बालूपन” जीवन का सबसे खूबसूरत पल, बचपन की कई यादें ताजा कर देती है फिल्म-गीत। आप भी जरूर देखें..

0
garhwali song and movie balupan. Hillvani News

garhwali song and movie balupan. Hillvani News

बचपन हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है, जो कभी लौट कर नहीं आता है। बचपन में हम ये सोचते हैं कि जल्दी बड़े हो जाएं… और जब बड़े हो जाने का एहसास होता है तो, हमारा बचपन बेहद याद आता है, बचपन से जुड़ी हर किसी की न जानें कितनी यादें होती है… जो बस याद ही कर सकते हैं, बचपन का वो अल्हड़पन याद करके आज भी आंखें नम हो जाती हैं। वह धूल मिट्टी में खेलना, शरारतें, करना मां का डांटने के बाद, फिर प्यार से मनाना भला किसे याद नहीं आता, लेकिन हकीकत तो यही है कि जो समय एक बार चला जाता है को दोबारा लौटकर वापस नहीं आता, वह समय बस हमारी यादों में ही रह जाता है। उन्हीं यादों को हमारे बीच लघु फिल्म और गीत के माध्यम से पिरोया है ‘chirbatiya the tourist destination‘ने.. यह गीत हमको फिर उस बचपन में लेकर चला जाता है जो गुजर चुका है पर याद बहुत आता है। लघु फिल्म देखें…

यह भी पढ़ेंः Government Job: उत्तराखंड के इस विभाग में आज निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन, 2 नवंबर है लास्ट डेट..

कहते हैं ना ‘दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है….’ बचपन जिसमें न किसी वर्तमान की स्थिति का पता और ना ही भविष्य की चिंता। इसी बचपन विषय पर ‘chirbatiya the tourist destination‘ यूट्यूब चैनल ने गढ़वाली भाषा में “बालूपन” (बचपन) नाम से गढ़वाली लघु फिल्म बनाई है। जिसमें अज्जू नाम के किरदार के माध्यम से बचपन के दिनों का विस्तारपूर्वक चित्रण किया गया है और जब वह अपनी नौकरी से वापस आता है तो अपने बचपन के दिनों को याद करता रहता है कि किस प्रकार वह बचपन के खेल, स्कूल के दिन, मां बाप का प्यार मिलता था। वहीं “बालूपन” (बचपन) को सुंदर गीत के रूप में भी चैंनल पर रिलीज किया गया है। जिसके शब्द आपको बचपन की उन यादों में खोने को मजबूर करेंगे जो अब सिर्फ आपकी यादों में हैं। गीत देखें…

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः युवा हो जाएं तैयार.. आयोग ने जारी किया इस भर्ती से जुड़ा अपडेट, इस दिन होगी परीक्षा..

बालूपन” (बचपन) की कहानी एवम् गीत के लेखक, निर्माता और निर्देशक अजीत कैंतुरा हैं। वहीं गीत को अजय कैंतुरा ने अपनी आवाज दी है, ज्योति प्रकाश पंत ने गीत को संगीत से सजाया है। वहीं रिकोर्डिंग टीम घुघुति जागर में हुई है। अगर फिल्म व गीत में कलाकारों कि बात करें तो उत्तम सिंह मेहरा, अजीत सिंह कैंतुरा, लक्की कैंतुरा, रॉनी कैंतुरा एवम प्रभाष कैंतुरा फिल्म में शानदार अभिनय किया है। वहीं महिला कलाकारों में श्रीमती अबलदेई देवी मेहरा, कृष्णा मेहरा, सोनाली कैंतुरा नें अभिनय किया है। Chirbatiya the tourist destination यूट्यूब चैनल ने अब तक कई विषयों पर फिल्म बनाई हैं। जिनमें मुख्यतः पलायन एक विपदा, मनख्यात, अंधविश्वास आदि हैं। आप भी चैंनल पर जाकर इन फिल्म को देख कर अपनी संस्कृति, परम्परा, रहन-सहन को महसूस कर सकते हैं। आपको बता दें कि ‘chirbatiya the tourist destination’ की टीम काफी कम रिसोर्स होने के बावजूद भी काफी अच्छा कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः लोक सेवा आयोग के अधिकारी की संपत्ति होगी कुर्क, आदेश जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X