दर्दनाक हादसाः देर रात कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, चार लोगों की मौत..
उत्तराखंड में बरसात के इस मौसम में मंगलवार की रात समूचे उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिला। न केवल भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया बल्कि कोटद्वार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कोटद्वार में गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे जो गुमखाल से अपने गांव देवडाली के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ेंः गौरीकुंड फिर हुआ भारी भूस्खलन.. तीन बच्चे मलबे में दबे, दो की मौत। एक की हालत गंभीर..
बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा देर रात उस समय घटित हुआ जब गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कार में देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई सवार थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अब इस जिलें में भी कल स्कूल रहेंगे बंद, 3 जिलों में छुट्टी आदेश जारी..