उत्तराखंडः वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन, BJP में शोक की लहर। CM धामी ने जताया शोक
Former cabinet minister passes away: उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन हो गया है। मोहन सिंह रावत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मोहन सिंह रावत पूर्व में भाजपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री थे। मोहन सिंह रावत पूर्व के निधन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बता दें कि, सीएम धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताया है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: कप्तान की बड़ी कार्रवाई… 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, महकमे में हड़कंप..
भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताते हुए सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन का समाचार अत्यंत दु:खत है। राज्य में संगठन की मजबूती में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं संतप्त परिवारजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड : 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ी “बिल लाओ इनाम पाओ योजना”..
उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ को याद किया है। उन्होंने मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भाजपा के वरिष्ठ नेता लाखों कार्यकर्ताओं के मार्ग दर्शक प्रदेश सरकार में पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ जी के गोलोक गमन का समाचार है। भगवान पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें, तथा परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ेंः देहरादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे..