उत्तराखंड में आयोजित होगा पहली बार मांगल मेला, मांगल और खुदेड़ गीतों के संरक्षण की शानदार पहल..
रुद्रप्रयाग: मांगल और खुदेड़ गीतों के संरक्षण की दिशा में पहली बार इसे मेले के रुप में आयोजित करने की मुहिम शुरू की गई है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर मांगल गीतों की एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 दिसम्बर से शुरू होगा। इस दिन मनसूना, उखीमठ, भणज, दुर्गाधार, कालीमठ, तुलंगा, बसुकेदार में मांगल गीतों का आयोजन किया जाएगा।
25 दिसम्बर को नारी, गुप्तकाशी, जगोठ, चंद्रापुरी, दशज्युला कांडई और जामू में मांगल और खुदेड गीतों का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसम्बर को फलासी, परकंडी, सिल्ला, बामणगॉंव में मांगल गीतों का आयोजन किया जाएगा।केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में मांगल और खुदेड गीतों की पौराणिक परंपरा रही है जिसे धीरे धीरे भूलते जा रहे है। उनकी कोशिश है ये समृद्ध परंपरा फिर से जीवित हो।
यह भी पढ़ें: विजय संकल्प यात्रा के समापन की तैयारियों को लेकर बैठक, कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचेंगे राजनाथ सिंह..
मांगल मेले के आयोजन में हर गाँव से एक महिला मंगल दल प्रतिभाग करेगी। ग्रुप में 7 से अधिक महिलाएं नहीं होंगी। खुदेड गीत में एक महिला प्रतिभाग करेगी। मांगल गीतों के लिए पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। प्रथम पुरस्कार 3500, द्वितीय 2500 और तृतीय 1500 जबकि खुदेड गीत का प्रथम 1500, द्वितीय 1000 और तृतीय 500 की धनराशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: हड़कंप: यहां एक व्यक्ति की पत्थर से की गई निर्मम हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी..
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि केदारघाटी में मांगल, खुदेड, घसियारी और बाजूबंद गीत पहले काफी प्रचलित थे लेकिन पिछले कई सालों से अब इन गीतों का प्रचलन कम हो गया। अब मांगल मेले के द्वारा फिर से इस परंपरा को जीवित करने की कोशिश की जा रही है। प्रथम चरण में गांवों से टीमों का चयन किया जा रहा है उसके बाद चंद्रापुरी में पूरे विधानसभा की मांगल टीमों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हमने पिछले साल भणज गाँव में मांगल गीतों आयोजन किया गया था जिसमे कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन के बाद मांगल गीतों के संरक्षण और संवर्धन में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग ने दिया साहस का परिचय। अपनी नातिनियों के लिए भिड़ गए खूंखार भालू से, गंभीर घायल..