सीमांत जनपद चमोली की नीति घाटी में सेगड़ी नाले में चट्टान टूटने से नाले का रुका बहाव..

0
flow of the drain stopped due to rock breakage in the Segdi drain

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली जिले की नीति घाटी में देर रात को तमक के पास सेगड़ी नाले में भारी भरकम चट्टान शीर्ष भाग से चट्टान टूट गई। जिससे टनों मलबा नाले में आ गया। मलबा गिरने से नाले का जलस्तर कम हो गया है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि नाले में झील बन सकती है। जिससे लोगो भय का माहौल बना हुआ हैं। उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की है।

चट्टान टूटने से पानी का बहाव हुआ कम हुआ | flow of the drain stopped due to rock breakage in the Segdi drain

ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला और बलवंत सिंह का कहना है कि चट्टान टूटने से नाले का पानी का रिसाव कम हो गया है।हालांकि चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे इससे दूर है, लेकिन नाले में झील बनी तो धौली गंगा के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इसकी जांच और समय रहते सुरक्षा के उपाय करने की मांग उठाई है।

ये भी पढिए : Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, जानिए वजह..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X