रूड़की : रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक के सिर में लगी गोली..
Fight between two parties : रूड़की स्थित केलाहनपुर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी, इस दौरान एक पक्ष ने रायफल से एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढिए : Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान, 4 जून को नतीजे। पढ़ें पूरी जानकारी..
रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद | Fight between two parties
जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के केलाहनपुर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान 19 वर्षीय युवक के सिर में गोली मार दी गई, सिर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज | Fight between two parties
जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में रूड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे एम्स अस्पताल, हायर सेंटर ऋषिकेश रेफर कर दिया। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि घायल पक्ष की ओर से शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढिए : उत्तराखंड में वोटिंग के लिए बनाये गये 11,729 पोलिंग बूथ, 40 हजार से अधिक फोर्स की तैनाती..