देवरिया ताल में 19 अगस्त को आयोजित होगा मेला, मेले को लेकर तहसील सभागार में आयोजित हुई बैठक..

0
Fair will be held in Deoria Tal on August 19. Hillvani News

Fair will be held in Deoria Tal on August 19. Hillvani News

ऊखीमठः आगामी 19 अगस्त को देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति के तत्वावधान में देवरिया ताल में आयोजित होने वाले एक दिवसीय मेले को अन्तिम रूप देने के लिए मेला समिति, तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग व जनप्रतिनिधियों की बैठक तहसील सभागार में समपन्न हुई। बैठक में मेले को भव्य रूप देने के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक को सम्बोधित करते हुए मेला समिति / पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि मेले को भव्य रूप देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा मेले के आयोजन को लेकर जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। मेलाधिकारी / उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि मेले के आयोजन के साथ-साथ देवरिया ताल का पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन जरूरी है। उन्होंने विभिन्न विभागों को मेले में आवश्यक जरूरत पूर्ण करने के निर्देश दिये। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग रेज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि मेले के दौरान देवरिया ताल में 10 व सारी में आवश्यकता के अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा तथा मेले के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः लांसनायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर पहुंचा तो 2 अन्य शहीदों के परिवार की भी जगी आस..

थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि देवरिया ताल में जवानों को तैनात किया जायेगा तथा मेले के सफल आयोजन के लिए 4 सब इन्सपेकटर, 1 महिला सब इन्सपेकटर, जल पुलिस, पीएसी, 14 कास्टेबलो तथा 6 महिला कास्टेबलों की मांग की गयी है तथा मेले के दौरान सारी में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रोड मैप तैयार कर ट्रैफिक जवानों को तैनात किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरसात के कारण यातायात बाधित न हो इसके लिए ताला में जेसीबी मशीन तैनात की जायेगी। बैठक में वन विभाग व मेला समिति के मध्य सामन्जस्य बनाने के लिए प्रधान सन्दीप पुष्वाण को नियुक्त किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान सभी पेय पदार्थों पर रिसाइकल कम्पनी के सहयोग से क्यू आर कोड लागू किया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि मेले को कवरेज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया के अलावा अन्य लोगों को मेला समिति की अनुमति लेनी अनिवार्य होगी तथा ड्रोन उड़ाने के लिए तहसील प्रशासन की अनुमति जरूरी होगी।

यह भी पढ़ेंः गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पहुंचे केदारघाटी, विभिन्न क्षेत्रों का करेंगे भ्रमण..

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी व्यापारी को दुकान खोलने से पूर्व वन विभाग को लिखित रूप में देना होगा कि मेले के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा साथ ही देवरिया ताल जाने वाले सैलानियों को सजग करने के लिए सारी में तहसील प्रशासन द्वारा पीआरडी के जवानों तथा वन विभाग द्वारा कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। इस मौके पर प्रधान महावीर पंवार, प्रेमलता पन्त, देवेन्द्र पंवार, मेला सचिव चन्द्र मोहन उखियाल, मनोज नेगी, जसवीर नेगी, कुवर सिंह नेगी, अनुभाग अधिकारी रघुवीर पंवार, ईश्वर कण्डारी, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भटट् सहित मेला समिति पदाधिकारी,सदस्य ,जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए शहीद चंद्रशेखर, बेटियों ने दी मुखाग्नि। शहीदी के 38 साल बाद हुआ अंतिम संस्कार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X