केदारनाथ मार्गः सिलिंडर में आग लगने से हुआ धमाका, यात्रियों को रोका..

0
Explosion due to fire in cylinder in Gaurikund. Hillvani News

Explosion due to fire in cylinder in Gaurikund. Hillvani News

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण..

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में सुबह एक हादसा हो गया। यहां एक होटल में सिलिंडर में आग लगने से धमाका हो गया। हादसे के चलते यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी। शुक्रवार सुबह हुए धमाके के चलते कुछ देर के लिए यात्रा रोक दी गई। आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ ने आग को बुझाया। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ेंः पुरोला पर ओवैसी का ट्वीट- फिर जहर उगला.. पुरोला विवाद को बताया साजिश, बताया हिंसक..

जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड में न्यू वर्षा होटल में सिलिंडर पर आग लगी जिसके बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। NDRF व पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यात्रा रोक दी गई थी। आग पर काबू पाने के बाद पुनः यात्रा शुरू कर दी गई है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X