उत्तराखंड : गर्मी के सितम के बीच बिजली की मांग में तेजी से हो रही बढ़ोतरी..

0
Electricity demand rises sharply

Electricity demand rises sharply : राज्य में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है। 2022 के बाद इस साल फिर अप्रैल के महीने में बिजली की मांग 4.7 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर गई है। इसके सापेक्ष 3.3 करोड़ यूनिट तक बिजली ही उपलब्ध है। बाकी यूपीसीएल बाजार से खरीद रहा है।

ये भी पढ़िए : देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पास आउट हुए IFS अधिकारियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र..

23 अप्रैल को बिजली की मांग 4.7 करोड़ पर पहुंच गई | Electricity demand rises sharply

पिछले साल अप्रैल माह में मौसम ने ऊर्जा निगम का साथ दिया था, जिसके चलते बिजली की अधिकतम मांग पूरे महीने में केवल 29 अप्रैल को 4.4 करोड़ यूनिट तक पहुंची थी। इस साल फिर गर्मी के सितम के बीच बिजली की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

23 अप्रैल को बिजली की मांग 4.7 करोड़ पर पहुंच गई है।
2022 में बिजली की मांग का ट्रेंड कुछ ऐसा ही था। इतनी बिजली के सापेक्ष राज्य व केंद्रीय कोटे से यूपीसीएल के पास करीब 3.3 करोड़ यूनिट बिजली ही उपलब्ध है। बाकी बिजली यूपीसीएल बाजार से खरीद रहा है। हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, दिन में अभी बिजली अपेक्षाकृत कम दामों पर उपलब्ध हो रही है।

लिहाजा, फिलहाल कहीं आधिकारिक तौर पर बिजली कटौती नहीं की जा रही है।
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड का राज्य में बिजली उत्पादन फिलहाल बढ़ गया है। अब यूजेवीएनएल 1.2 करोड़ से 1.3 करोड़ यूनिट तक बिजली मिल रही है।

ये भी पढ़िए : Uttarakhand Board results update: हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X