उत्तराखंड : प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, जनवरी में ज्यादा आएगा बिल..
Electricity bill will be higher in January : उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर। प्रदेश का ऊर्जा निगम नए साल में बिजली उपभोक्ताओं का स्वागत बिजली की बढ़ी दरों से करेगा। (Uttarakhand Power Corporation Limited) नए साल जनवरी में बिजली बिल ज्यादा आएगा। निगम ने जनवरी में आने वाले बिल के लिए बिजली दरों में 23 पैसे से 55 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि कर दी है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने केंद्रीय व्यवस्था के तहत प्रदेश में भी बिजली की दरें हर महीने तय करने की व्यवस्था लागू की थी। इस क्रम में ऊर्जा निगम ने दिसंबर महीने के लिए दरें घोषित कर दी हैं।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : आयोग ने ओबीसी सर्वे कर लिया पूरा, प्रदेश में अगले साल होगें निकाय चुनाव..
बिल में इतनी वृद्धि तय की गई | Electricity bill will be higher in January
बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 38 पैसे, सरकारी संस्थानों के लिए 52 पैसे, कॉमर्शियल के लिए पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वृद्धि की गई है। इसके अलावा निजी ट्यूबवेल के लिए 16 पैसे, कृषि आधारित गतिविधियों के लिए 23 पैसे प्रति यूनिट अधिक भुगतान करना होगा। (Uttarakhand Power Corporation Limited)उद्योगों में एलटी-एचटी इंडस्ट्री को 51 पैसे, मिक्सड लोड कनेक्शन को 49 पैसे और रेलवे को 48 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए 45 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि तय की गई।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Basic Teacher Recruitment: उत्तराखंड बेसिक शिक्षक भर्ती को हरी झंडी, जानिए कब से शुरू होंगी भर्तियां
ऊर्जा निगम के एमडी की ओर से आदेश जारी | Electricity bill will be higher in January
इस संबंध में ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए। प्रदेश में जब से हर महीने बिजली बिल तय करने की व्यवस्था लागू हुई है। तब से ईंधन और बिजली खरीद मूल्य समायोजन शुल्क के नाम पर तीन माह दरों में भारी वृद्धि की गई जबकि सिर्फ नवंबर में एकबार नाममात्र की राहत दी गई।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : प्रदेश में लागू हो सकता है UCC, सीएम धामी ने एक बार फिर दिये संकेत..