उत्तराखंडः बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला, तीन दिन बाद मिला शव..
उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्षों की खबरें लगातार आती रहती है कहीं गुलदार का आतंक है तो कहीं भालू का.. वहीं उत्तराखंड के लैंसडॉन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बुजुर्ग का शव तीन दिन बाद आज सोमवार को जंगल से मिला।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने चयनित 57 सहायक अभियोजन अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र..
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग राजेंद्र सिंह (75) 15 सितंबर को कोटद्वार रेंज में ग्रष्टनगंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए निकले थे। उसी दिन से वे लापता थे। आज सुबह लोगों ने बुजुर्ग का शव जंगल में देखा। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि बुजुर्ग को हाथी ने मारा है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2023 का किया शुभारंभ, 15 ग्राम पंचायतें हुई सम्मानित…