पौड़ी की सड़कों पर जल्द दौड़ेगा ई-ऑटो, आवाजाही होगी आसान। E-Auto will soon start Pauri on road

0
E-Auto will soon run on pauri road.hillvani.com

गढ़वाल मंडल के जिला मुख्यालय पौड़ी में जल्द ई-ऑटो सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. (E-Auto will soon start Pauri on road) इससे जहां प्रदूषण कम होगा, वहीं पौड़ी शहर के हर छोटे-बड़े कस्बे तक लोगों को आवाजाही में आसानी होगी. इसके लिए नगर पालिका पौड़ी ने ट्रायल शुरू कर दिया है और ट्रायल सफल बताया जा रहा है हालांकि जनपद पौड़ी का मुख्य बाजार शुरू होते ही सड़को की बदहाल स्थिति साफ नजर आती हैं वहीं इस बदहाल सड़क पर ई ऑटो चलाने को लेकर ट्रायल चल रहा हैं जो किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकता हैं।

यह भी पढिए :- उत्तराखंड के अप्रवासियों हेतु “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा संबंधी शासनादेश जारी..

अंतिम ट्रायल के बाद पौड़ी की सड़को पर दौड़ेगा ई-ऑटो | E-Auto will soon start Pauri on road

पौड़ी को निकाय चुनाव से पहले ई-ऑटो की सौगात मिलने जा रही है, जिसके लिए ट्रायल भी शहर की सड़कों पर चल रहा है. अब अंतिम ट्रायल के बाद ई-ऑटो पौड़ी की सड़कों में दौड़ती नजर आएगी. जिला: मुख्यालय पौड़ी में ई-ऑटो का ट्रायल किया गया. ई-ऑटो ट्रायल के लिए तीन सदस्यों का दल चयनित किया गया था. जिसमें तहसीलदार, कोतवाल पौड़ी और परिवहन अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पौड़ी बस स्टेशन से ई-ऑटो एजेंसी चौक, नया बस अड्डा, कंडोलिया मंदिर होते हुए आरटीओ ऑफिस के रास्ते नीचे उतारा.

यह भी पढिए :- मुख्यमंत्री धामी ने कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध पर की चर्चा, फॉरेस्ट कर्मियों का किया उत्साहवर्द्धन..

आवाजाही के लिए होगी आसानी | E-Auto will soon start Pauri on road

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि जिस तरह से ही पौड़ी में ई-ऑटो दौड़ रहा है, उसे देखकर पूरी उम्मीद है कि इसका ट्रायल भी मानकों के अनुसार सफल रहेगा. आने वाले कुछ समय में चुनिंदा मार्गों में ही ई-ऑटो को चलाया जाएगा. जिससे आवाजाही के लिए आमजन को सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. वहीं परिवहन अधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि जिस तरह से ई-ऑटो चढ़ाई में भी आसानी से चल रहा है, इससे प्रतीत होता है कि पौड़ी में इसका संचालन कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आने वाली एक दो दिनों में और ट्रायल लिया गा. जिसके बाद मंडल मुख्यालय पौड़ी की सड़कों में ई- ऑटो को चलाने का परमिट जारी करने का फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढिए :- उत्तराखंड के सभी जनपदों में होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती, NHM कर्मियों को भी मिलेगा तोहफा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X