उत्तराखंडः डंपर ने तीन बाइक सवारों को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत

0
Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News

Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News

खनन सामग्री से लदे 22 टायर वाले ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला बिगड़ता देख शवों को आनन-फानन रुड़की अस्पताल भेज दिया। घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने लक्सर-पुरकाजी हाईवे जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पाकर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण ने हाईवे जाम कर ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दो दिन के भीतर यह तीसरा हादसा है। जिसमें अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक मासूम आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात में हुआ बड़ा सुधार, इस जिलें की स्थिति निराशाजनक..

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बिजोपुरा गांव निवासी अभिषेक (25) सागर (35) और रायसी निवासी भूरा (30) बाइक से बुधवार को लक्सर आ रहे थे। जैसे ही खेड़ी कला गांव से लक्सर-हरिद्वार पुरकाजी नेशनल हाईवे मार्ग पर दाबकी के मोड़ के पास पहुंचे तो लक्सर की ओर से आ रहे 22 टायर वाले खनन सामग्री से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे तीनों गाड़ी के नीचे आ गए। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इसके बाद भी डंपर वाले ने वाहन नहीं रोका। तीनों को घसीटते हुए लगभग 500 मीटर दूर ले गया। इसके बाद गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके भाग निकला।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरीः मुख्यमंत्री धामी ने दी पेंशन धारकों को बड़ी सौगात, अब हर महीने होगा भुगतान..

टायर फैक्टरी से लौट रहे ग्रामीणों ने जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर अवैध वाहनों को न रोकने का आरोप लगाते हुए लक्सर-पुरकाजी हाईवे मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क से गुजर रहे वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत व खानपुर थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह व पथरी थाना अध्यक्ष पवन डिमरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। गुस्साए ग्रामीणों को समझा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा जारी था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 1564 नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होंगी भर्तियां..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X