सीएम धामी ने प्रधानों और वार्ड मेंबरों को “नशा मुक्त देवभूमि ”अभियान के तहत दिलाई शपथ..

0
Drug Free Devbhoomi campaign

“Drug Free Devbhoomi” campaign : सीएम धामी ने नशा मुक्त देवभूमि 2025 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य स्तरीय NCORD (Narco Coordination Centre) की बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को नशीले पदार्थों पर लगाम लगाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही इस बैठक के दौरान वर्चुअल रूप से जुड़े 85 गांवों और वार्डों के प्रधानों और वार्ड मेंबर को ‘नशा मुक्त शहर- नशा मुक्त गांव’ अभियान के तहत ‘जिंदगी को हां नशे को ना’ की शपथ दिलाई।

ये भी पढिए : धामी कैबिनेट की बैठक में इन 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें…

अभियान को लेकर सीएम ने कही यह बात | “Drug Free Devbhoomi” campaign

सीएम धामी ने इस अभियान में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने की बात कही। साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य, विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण विभाग और जिला स्तर पर जिलाधिकारी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने को कहा। सीएम धामी ने विशेष रूप से ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान की बात कही। सभी जेलों में ड्रग काउंसलिंग सेंटर बनाने के साथ ही शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा और नशे के नुकसान से जुड़े सब्जेक्ट भी शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। सीएम धामी ने कहा पुलिस विभाग की ओर से प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और उच्च शिक्षा विभाग में नशा मुक्ति के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाये। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी इस बात पर फोकस करें कि उनका जिला सबसे पहले नशा मुक्त हो।

हल्द्वानी और कोटद्वार में बनाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्रों का जल्द होगा संचालन | “Drug Free Devbhoomi” campaign

सीएम धामी ने दवाइयों के रूप में इस्तेमाल होने वाले नशीले पदार्थों के चलन पर रोक लगाने के लिए भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही इस बात पर जोर दिया जाए कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई भी की जाए। इसके साथ ही सीएम धामी ने हल्द्वानी और कोटद्वार में बनाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्रों का संचालन भी जल्द से जल्द शुरू करने की बात। प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान के निर्देश भी सीएम धामी ने दिये।

ये भी पढिए : कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में धामी सरकार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X