जिलाधिकारी ने तुंगनाथ धाम पैदल मार्ग पर चलाया सफाई अभियान, निरीक्षण कर व्यववस्थाओं का भी लिया जायजा..

0
DM launched cleanliness drive on Tungnath Dham walk. Hillvani News

DM launched cleanliness drive on Tungnath Dham walk. Hillvani News

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पंचकेदारों में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित श्री तुंगनाथ धाम का पैदल निरीक्षण कर यात्रा व्यववस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आने वाले वर्ष में यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के दृष्टिगत तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तीर्थ पुरोहितों से सुझाव मांगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने तुंगनाथ पैदल ट्रैक पर विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। शनिवार को जनपद के चोपता में स्थित विश्व विख्यात श्री तुंगनाथ धाम मंदिर में पहुंचने के बाद जिलाधिकारी ने यहां पूजा-अर्चना कर जनपद एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि, प्रगति एवं खुशहाली की कामना की। मुख्य मोटर मार्ग से करीब 4 कि.मी. पैदल चलते हुए यात्रा रूट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए यात्रा मार्ग में जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाते हुए ट्रैक रूट पर पड़े पानी की बोतलें, चिप्स, टॉफी एवं गुटखे के रैपर हटाए गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अग्निवीर में असफल युवक ने की आत्महत्या, 3 साल से कर रहा था भर्ती की तैयारी..

इस दौरान यात्रा मार्ग पर होटल ढाबों द्वारा स्वच्छता का ध्यान न रखने पर एवं ढाबे के आसपास गंदगी होने पर मोहन सिंह बिष्ट एवं भगत सिंह पंवार का पांच-पांच सौ रुपए के चालान किए गए तथा भविष्य में बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तुंगनाथ आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों से वार्तालाप की तथा ट्रैक रूट पर विशेष स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा तीर्थ पुरोहितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा आगामी यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से चलाने हेतु उनके सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी अपनी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं अभी से सुदृढ़ कर लें ताकि आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने यात्रा मार्ग सहित चोपता में विशेष सफाई अभियान के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित गीताराम मैठाणी, अतुल मैठाणी, रविंद्र मैठाणी, जयकृष्ण मैठाणी, उमेश मैठाणी, कृष्ण बलदेव मैठाणी सहित राजस्व उप निरीक्षण सतीश भट्ट, गोविंद लाल, सहायक पर्यटन अधिकारी संजय मेहरा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बनेंगे पांच नए शहर, जिलावार मांगे गए प्रस्ताव। इन शहरों की ये होंगी खासियत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X