चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना पहुंचे बदरीनाथ, चारधाम यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा..

0
District Magistrate Himanshu Khurana reached Badrinath

District Magistrate Himanshu Khurana reached Badrinath : भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने में बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं। 12 मई को भगवान बदरी विशाल के कपाट सुबह 6 बजे सुबह श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोले जाएंगे। ऐसे में सरकार और शासन, प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में व्यवस्थाओं को तैयारियां तेज कर दी हैं।

ये भी पढ़िए : उत्तराखंड : राज्यसभा सांसद चुने गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उपराष्ट्रपति ने दिलाई शपथ..

मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माणकार्यों की ली जानकारी | District Magistrate Himanshu Khurana reached Badrinath

बता दे धाम में व्यवस्थाएं बनाने के लिए चमोली जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माणकार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों से समय से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पर्याप्त संख्या में मैन पावर लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। जिला अधिकारी ने यूपीसीएल, जल संस्थान व नगर पंचायत को धाम में बिजली, पानी की व्यवस्था और मार्गों को आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए।

धाम में इन महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान रखा जाएगा ध्यान | District Magistrate Himanshu Khurana reached Badrinath

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अराइवल प्लाजा, लूप रोड, आस्था पथ,शेषनेत्र झील, चिकित्सालय के साथ ही मंदिर परिसर और पुरोहित आवास में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीआईयू के अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी ने जिलाधिकारी को मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जिलाधिकारी ने कहा यात्रा सुगम हो उसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। धाम में बिजली , पानी , सड़क जैसी महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान रखा जाये। श्रद्धालुओं को किसी चीज की परेशानी न हो इसके लिये धाम में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

ये भी पढ़िए : केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर केदार सभा में दिखा आक्रोश, यात्रा का सम्पूर्ण बहिष्कार की दी चेतावनी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X