CM धामी के पूर्व निजी सचिव की बढ़ेंगी मुश्किलें, लुधियाना की फर्म ने भी लगाया ठगी का आरोप। लिखा पत्र..

0
Uttarakhand-Scam-Hillvani-News

Uttarakhand-Scam-Hillvani-News

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ वार करते नजर आ रहे हैं। वहीं बीते दिन मुख्यमंत्री धामी ने पंजाब के भाजपा के एक नेता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए अपने पूर्व निजी सचिव समेत सात लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज करा दिया था। आफलाइन टेंडर दिलाने के नाम पर पटियाला की सात फर्मों से साढ़े तीन करोड़ रुपये की ठगी के प्रकरण के बाद अब लुधियाना की एक फर्म ने भी ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक और सीबीआइ को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ेंः देहरादून में देखने को मिलेगी सुनपट व पाताल-ती, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर खूब सराही गई हैं फिल्में..

फर्म मालिक ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय और उनके निजी सहायक सौरभ शर्मा ने स्कूलों में वाटर प्यूरीफायर लगाने के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये ले लिए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी मीटिंग भी हुई थी। सरकारी आफलाइन टेंडर जोकि बाहर नहीं आ सकते उन्हें बाहर लाकर उनमें हस्ताक्षर करवाए, लेकिन उनका टेंडर नहीं हुए और धनराशि भी नहीं लौटाई गई। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की शिकायत लेकर वह जल्द ही देहरादून पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः मदमहेश्वर घाटी में फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार। खराब हो रहा माहौल, जिम्मेदार विभाग मौन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X