उत्तराखंडः धामी कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर..

0
Hillvani-Cabinet-Decision-Uttarakhand

Hillvani-Cabinet-Decision-Uttarakhand

राज्य कैबिनेट की अहम बैठक आज (सोमवार) दोपहर 12 बजे सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में औद्योगिक विकास, महिला सशक्तीकरण, वन, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और शहरी विकास से संबंधित फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक में वर्षा जल संरक्षण के लिए हजारों डैम, एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प सहित कई अहम विधेयक पर मुहर लगी।

यह भी पढ़ेंः शुरू होने जा रहा चारधाम ऑल वेदर परियोजना ऋषिकेश बाईपास निर्माण का काम, जाम मुक्त होगा शहर..

धामी कैबिनेट के प्रमुख निर्णय
1- वर्षा जल संरक्षण के लिए बनेंगे हजारों चैक डैम
2- गुप्तकाशी और कैम्पटी को नगर पंचायत व मुनिकीरेती को नगरपालिका परिषद बनाया
3- एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प मिलेगा।
4- गदेरों पर चेकडैम बनाने के लिए मास्टर प्लान बनेगा
5- पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती पानी को रोकने के लिए बनेंगे चेकडैम
6- 15 साल पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर मिलेगी सब्सिडी
7- कमर्शियल पर 15, प्राइवेट वाहन पर मिलेगी 250% टैक्स छूट

यह भी पढ़ेंः सतर्कता विभाग में 103 नये पद सृजित किये जायेंगे- मुख्यमंत्री धामी

8- वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन को मंजूरी
9- 10 साल के भीतर पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा उत्पादन
10- 2005 से पहले विज्ञप्ति वाले कर्मियों को मिल सकेगी पुरानी पेंशन
11- 35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 2400 सलाना मिलेगा वर्दी भत्ता
12- घर पर सोलर हीटर लगाने पर भी मिलेगी सब्सिडी
13- मुनिकीरेती को पालिका, कैंपटी फाल व गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाया
14- पुराने उद्योगों के विस्तार पर भी मिलेगी सब्सिडी
15- आठवीं के बाद आईटीआई करने पर हाई स्कूल का सर्टिफिकेट मिलेगा केवल हिंदी का देना होगा पेपर

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने शहरी विकास विभाग में सफाई निरीक्षक भर्ती का सिलेबस हिंदी में किया जारी…

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः विधायक अंसारी का उपचार के दौरान निधन, मुख्यमंत्री धामी ने परिवार को बंधाया ढांढस..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X