उत्तराखंडः सात लाख 66 हजार में बिका वाहन नंबर 0001, इन VIP नंबर के लिए भी लगी बोली..
चमचमाती महंगी गाड़ियों के शौकीनों के लिए यह खबर चौंकाने वाली है। जितनी कीमत में एक नई नवेली सस्ती कार मिलती है, उससे कई अधिक कीमत वाहन स्वामियों ने गाड़ी का वीआईपी नंबर पाने के लिए लगा दी। देहरादून में वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों ने दिल खोलकर बोली लगाई। यूके-07 एफएफ सीरीज के 0001 वीआईपी नंबर की बोली सात लाख 66 हजार रुपये में लगी है। यह नंबर एक निजी कंपनी ने लिया है। यह अब तक की यह सबसे बड़ी बोली है। इससे पहले वीआईपी नंबर पांच लाख रुपए तक ही बिके हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब वीआईपी नंबर 0001 के लिए इतनी अधिक बोली लगाई गई है।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी! उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम, अगले 4 दिनों का अलर्ट जारी…
आरटीओ डीसी पठोई ने बताया कि 0001 वीआईपी नंबर की न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये तय की गई थी। 0002 के लिए 35 हजार रुपये, 0003 के लिए 25 हजार रुपये, 0004 के लिए 26 हजार रुपये, 0007 के लिए एक लाख 11 हजार रुपये, 0008 नंबर के लिए 39 हजार रुपये, 0009 नंबर के लिए अधिकतम 63 हजार रुपये की बोली लगाई गई। आरटीओ ने बताया कि इससे पूर्व वीआईपी नंबर एक के लिए अधिकतम बोली साढ़े पांच लाख रुपये लगाई गई थी।
यह नंबर भी महंगे बिके
इस बोली में 23 नंबरों को शामिल किया गया था। इसमें 5555 नंबर की बोली एक लाख एक हजार, 0005 नंबर की 70 हजार, 0002 नंबर की 55 हजार, 0008 नंबर की 39 हजार और 7777 नंबर की 25 हजार रुपये में लगी है।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती घोटाले में अब पूर्व अधिकारी गिरफ्तार, 80 लाख में किया था सौदा..
अब ऑनलाइन लगती है बोली
पहले तो वीआईपी नंबर मैनुअली आवंटित किए जाते थे। लेकिन पिछले तीन सालों से वीआईपी नंबर लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई। अब ऑनलाइन बोली के आधार पर नंबर दिए जाते हैं। बता दें कि इससे पूर्व ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था नहीं होने पर वीआईपी नंबरों के आवंटन को लेकर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठते थे। लेकिन, जब से वीआईपी नंबरों के आवंटन को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है। उससे ना सिर्फ नीलामी में अधिक से अधिक वाहन स्वामी हिस्सा लेते हैं, बल्कि परिवहन विभाग की आय में साल दर साल इजाफा हो रहा है। हाल ही में विभाग ने 07 एफएफ सीरीज के नंबरों की बोली लगाई। इसमें 0001 नंबर के लिए लोगों ने दिल खोलकर बोली लगाई हो। देहरादून के आरटीओ दिनेश पठोई ने कहा कि 0001 नंबर की बोली सात लाख 66 रुपये में लगी है। यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 26 August: आज इन राशि वालों को मिलेगी सफलता, होगा धन लाभ। पढ़ें..