देहरादून पुलिस ने अपनी जगह दूसरे को SSC की परीक्षा में बैठाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार..
Dehradun Police arrested the accused : देहरादून ने पुलिस ने उत्तराखंड में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बैठाने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपित आठ माह से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।
ये भी पढिए : कोविड कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास किया कूच, पुलिस के साथ जमकर हुई धक्का मुक्की..
15 जून, 2023 को एसएससी की ओर से एमटीएस परीक्षा कराई गई थी | Dehradun Police arrested the accused
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 15 जून, 2023 को एसएससी की ओर से एमटीएस परीक्षा कराई गई थी। देहरादून के नंदा की चौकी स्थित एकेडमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज इंस्टीट्यूट में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां दूसरी पाली में चेकिंग के दौरान विवेक कुमार मंडल निवासी ग्राम भवानी विगहा, थाना वारिसलिगंज, जिला नवादा, बिहार को गिरफ्तार किया गया था। वह अशोक मीणा निवासी कोली पाड़ा, जिला करौली, राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
आरोपित विवेक कुमार के पास से अभ्यर्थी अशोक मीणा का आधार कार्ड बरामद हुआ, जिस पर एडिटिंग कर विवेक कुमार मंडल की फोटो लगाई गई थी। इस मामले में इंस्टीट्यूट के परीक्षा नियंत्रक विकास रस्तोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अशोक मीणा पिछले आठ महीने से फरार चल रहा था। आरोपित अशोक मीणा को उसके घर करौली, राजस्थान गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढिए : राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटें बढ़ाने की तैयारी, केन्द्र को भेजा गया प्रस्ताव..