योजना: DCB ने किसानों को बांटे 0% ब्याज पर 28 लाख के ऋण, विनीता रावत ने चेक किसानों को सौंपे..
रवि रावत। उत्तरकाशी: जिला सहकारी बैंक लिमिटेड उत्तरकाशी के द्वारा आज जिले के तमाम किसानों को दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 0% ब्याज पर ऋण वितरित किया गए। इस ऋण वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विकासखंड मुख्यालय भटवाड़ी की प्रमुख श्रीमती विनीता रावत मौजूद रही। विनीता रावत जी ने किसानों को स्वरोजगार हेतु इस ऋण मेले में माननीय प्रमोद जी के माध्यम से ऋण की धनराशि वितरित की।
यह भी पढ़ें: विधायक निधि खर्च करने में कई विधायक फिसड्डी साबित, जानें कौन?
जिला सहकारिता बैंक लिमिटेड उत्तरकाशी के अंतर्गत प्रमुख विनीता रावत ने सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित के अंतर्गत दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में 0% ब्याज पर एक करोड़ 28 लाख रुपए किसानों को वितरित किए गए। जिससे किसान अपनी आई को दुगुना कर सकें। सरकार के द्वारा चलाई जा रही यह जन कल्याणकारी योजना जिससे किसान विभिन्न कृषि यंत्र एवं खाद एवं स्वरोजगार हेतु कुछ बड़े कृषि यंत्र लगा सकते हैं ओर जिससे स्वरोजगार को बढ़वा मिले साथ ही आय के माध्यम भी बढ़ें।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दंपति बच्चों सहित 6 की मौत..
प्रमुख विनीता रावत के द्वारा समस्त किसानों को शुभकामनाएं भी दी गई। भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत ने किसानों को कहा गया कि आप इस पैसे के माध्यम से अपनी कृषि में सुधार लाएं और आय को दुगुना करें ताकि हर किसान की आजीविका में सुधार हो सके और कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार के नए अवसर मिलें, जो आज सरकार के माध्यम से किसानों को दिए जा रहे है उसका सही लाभ मिल सके। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, भूपेश रावत एवं जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के शाखा प्रबंधक राजेश मेहर आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने दिए निर्देश, प्रभारी मंत्री अपने जिलों में करें आपदा राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण..