जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डे सफारी और नाइट स्टे के रेटो में हुई वृद्धि, पर्यटकों की आवाजाही में दिखी कमी..

| Day safari and night stay rate increase in Jim Corbett National Park : विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रशासन ने डे सफारी और नाइट स्टे के रेटो में वृद्धि की है। जिसका असर सैलानियों की जेब पर पड़ रहा है। पिछले दिनों डे सफारी और नाइट स्टे के रेट में वृद्धि के बाद पर्यटकों की आवाजाही में कमी देखी जा रही है। वहीं पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी ना खुश दिखाई दे रहे हैं।
.ये भी पढिए : उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 के मुंबई में आयोजित भव्य रोड शो में लगभग 30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए..
शुल्क वृद्धि से स्थानीय और आम लोगों की आवाजाही में दिखा फर्क | Day safari and night stay rate increase in Jim Corbett National Park
बता दे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल पर्यटक कार्बेट पार्क के अलग-अलग जोनों में डे सफारी के साथ ही नाइट स्टे के लिए लाखों के तदाक में पहुंचते हैं। लेकिन शुल्क वृद्धि के कारण स्थानीय और आम लोगों की आवाजाही में फर्क दिख रहा है। डे सफारी और नाइट स्टे के रेटो में वृद्धि के का असर पर्यटन पर पड़ा और यहां से सैलानियो की संख्या कम हो गई है। बता दे पहले डे सफारी के लिए 4300 देने होते थे। लेकिन अब इसके लिए पर्यटकों को 6680 रुपए देने होंगे। वही नाइट स्टे की बात करें तो पहले सबसे चर्चित जोन ढिकाला में जो रूम 2500 का था, वह अब भारतीयों के लिए 4000 का और विदेशी पर्यटको के लिए 8000 का हो गया है। रेट बढ़ने से पर्यटन कारोबारियो में निराशा देखी जा रही है।
इससे शासन के राजस्व में होगी वृद्धि | Day safari and night stay rate increase in Jim Corbett National Park
पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है की रेट बढ़ना सही है पर एक साथ बढ़ाना उचित नहीं है। वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने कहा कि 14 साल बाद रेट बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे शासन के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष सर्टेन परसेंटेज पर बढ़ोतरी की जाएगी।