डांडी-कांठी क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ का हुआ विमोचन।

0
Dandi-Kanthi Club. Hillvani News

Dandi-Kanthi Club. Hillvani News

उत्तराखंड की संस्कृति, लोक संस्कृति, स्थानीय परंपराओं, त्योहारों और पहाड़ के वाद्ययंत्रों के बारे में जागरुक करने के लिए डांडी कांठी क्लब ने वार्षिक स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ प्रकाशित की है। कई वर्षों से डांडी कांठी क्लब स्मारिका ‘दृढ़ संकल्प’ का प्रकाशन करती आ रही है। जिसका विमोचन आज रविवार को माननीय मंत्री कृषि एवम् कृषक कल्याण श्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास 17 न्यू कैन्ट रोड़ हाथीबड़कला में किया। माननीय मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस स्मारिका में डांडी कांठी क्लब द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति, लोक संस्कृति, स्थानीय परंपराओं एवं स्थानीय पर्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ेंः टिहरी में हुआ दर्दनाक हादसा, भारी बारिश से घर की दीवार टूटी। दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत..

डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना रहा है। अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने का भी हमारा प्रयास है। पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रह रहे प्रवासियों को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति से परिचित कराना भी क्लब का उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्लब की स्मारिका दृढ़ संकल्प का प्रकाशन किया गया है।

यह भी पढ़ेंः चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हुआ Chandrayaan-3, इसरो ने ट्वीट कर दी जानकारी..

स्मारिका में कई लेख भी प्रकाशित किए गए हैं जिनमें जोशीमठ की दरारें, सलोने समय से मुलाकात, बागवानी और कीवी की खेती, बेजान लकड़ी के टुकड़ों सहित क्लब द्वारा अभी तक किए गए कार्यों का समावेश भी आपको पढ़ने और देखने को मिलेगा। जो जागरूकता के साथ वर्तमान स्थिति को दर्शाता है।इस अवसर पर पार्षद नरेश रावत, दिनेश शर्मा, अतुल शर्मा, चन्द्र दत्त सुयाल,सुदर्शन कैंतुरा, प्रीतम रावत, सरोप रावत, अनिल सेमवाल, नीरज उनियाल, बस्तीराम सेमवाल, मास्टर देवांश उनियाल, सतीश गुसाईं सहित कई पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः देश में रुद्रप्रयाग को भूस्खलन से सबसे अधिक खतरा, दूसरे नंबर पर यह जिला। जानें अन्य की स्थिति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X