CRPF जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन पर अपडेट, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन..

0
CRPF GD Constable Recruitment. Hillvani News

CRPF GD Constable Recruitment. Hillvani News

CRPF GD Constable Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के जरिए सीआरपीएफ में जनरल ड्यूटी के लिए ग्रुप ‘सी’ गैर-राजपत्रित, (गैर-मंत्रिस्तरीय लड़ाकू) पद के तहत कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के 1.30 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद rect.crpf.gov.in या ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीनों एक खबर में दावा किया गया था कि आयोग की तरफ से 1.30 लाख पदों पर सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल की भर्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड क्राइमः दोहरे हत्याकांड से सहमे लोग। पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, बुजुर्ग महिला भी घायल..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें 125262 रिक्तियां पुरुष और 4667 महिला अभ्यर्थियों के लिए होंगे। हालांकि अभी तक इस भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। जिसकी वजह से युवाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है। जानकारी की मानें तो आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर अगस्त में जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन को लेकर किसी भी निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ेंः IBPS PO की 3049 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 21 अगस्त। ऐसे करें अप्लाई..

सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-3 वेतन मैट्रिक्स में रुपये के वेतनमान के साथ भुगतान किया जाएगा। इस हिसाब से उन्हें 21700- 69100 के बीच सैलरी मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कर चुके होंगे।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड सहित इन राज्यों में IPPB ने निकली बंपर भर्ती, सैलरी 30 हजार। जानें पूरी जानकारी..

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
3- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
4- सीआरपीएफ का फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करना होगा।
5- इसके बाद फीस जमा करना होगा।
6- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए 17 अगस्त तक करें आवेदन। पढ़ें पूरी जानकारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X