नैनीताल में पर्यटकों व नाव चालकों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले चप्पू। वीडियो वायरल..

0
Controversy between tourists and boat drivers in Nainital. Hillvani News

Controversy between tourists and boat drivers in Nainital. Hillvani News

उत्तराखंड के नैनीताल में किसी मामूली सी बात को लेकर नाव चालक और पर्यटक बुरी तरह से भिड़ गए। घटना का एक वीडियो बन गया, जिसमें नाविक और पर्यटकों के बीच पतवार से लड़ाई होती दिख रही है, साथ ही पर्यटक झील में गिरते भी दिखे। नैनीताल के मल्लीताल स्थित बोट हाउस क्लब स्टैंड में किसी मामूली सी बात को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच लड़ाई हो गई। विवाद बीच झील में हुआ जिसके बाद किनारे आकर पर्यटक नाविक से भिड़ गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ कैदी। कहा- साहब! लघुशंका जाना है, हथकड़ी समेत गायब..

बताया जा रहा है कि पर्यटकों का बड़ा परिवार होने के कारण सभी नाविक के साथ अभद्रता करने लगे, तो दूसरे नाविक भी नाविक के समर्थन में कूद पड़े। देखते ही देखते झील किनारे नाव में शुरू हुआ विवाद, मारपीट में तब्दील हो गया और नाव के पतवार एक दूसरे पर चलने लगे। एक दो बार तो पर्यटक संतुलन खोकर झील में भी गिर गए। तभी एक पर्यटक को नाव से नाविकों ने बाहर खींच लिया और झील की सीढ़ियों में उसकी धुनाई कर दी। इस दौरान पर्यटक स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोपों का दौर चला।

यह भी पढ़ेंः आज प्री-मानसून दे रहा दस्तक, खूब बरसेंगे बादल। मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट..

जानकारी के अनुसार बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद आसिफ पत्नी बच्चों व अन्य स्वजनों के साथ घूमने नैनीताल आया हुआ था। वहीं पर्यटक आसिफ की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उसने दोपहर में नौकायन के लिए दो चप्पू नाव का टिकट लिया और इसके बाद नौकायन के लिए चले गए। वापसी में जब उन्होंने दोनों नावों को साथ लाकर सेल्फी लेने का निवेदन किया तो नाव चालक देरी होने की बात कहते हुए अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर चालक ने झील के बीच में ही मारपीट शुरू कर दी। साथ ही वह उसके बच्चों को झील में डुबाने की धमकी देने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः युवती समेत तीन शव मिलने से फैली सनसनी, एक ही शव की हो पाई पहचान..

देखें वीडियो…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X