कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार इजाफा, आज हुई 4 की मौत..

0

उत्तराखंडः प्रदेश में आए दिन कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, रोज कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है। रोज आ रहे मामले पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते जा रहे हैं। अगर बात करें पिछले पांच दिनों की तो बीते दिन 19 जनवरी को 4402 मामले सामने आए थे, 18 जनवरी को 4482, 17 जनवरी को 3295, 16 जनवरी को 2682 और 15 जनवरी को 3848 मामले सामने आए थे। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले डरा रहे हैं सभी को सावधान रहने की जरूरत है जितनी हो सके सभी लोग सतर्कता बरतें।

यह भी पढ़ेंः गंगोत्री सीट पर बीजेपी ने इनपर खेला दाव, यमुनोत्री और पुरोला में ये बने प्रत्याशी..

वहीं आज प्रदेश में 4818 नए केस मिलने के साथ यहां आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है वहीं विभिन्न अस्पतालों से 3422 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह एक्टिव केसों की भी संख्या बढ़कर के 24255 हो गई है। आज अलग अलग अस्पतालों में 4 लोगों की मौत होने के कारण राज्य में मौतों का आंकड़ा भी 7460 हो गया है। आज एम्स ऋषिकेश देहरादून में दो, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक तथा हरिद्वार के विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की हरिद्वार में एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से मौत हुई है।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के 10 सीटिंग विधायकों का कटा टिकट, 10 को मिला मौका…

उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज भी सबसे अधिक देहरादून में 1601 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि हरिद्वार में 706, नैनीताल में 692, ऊधम सिंह नगर में 590, पौड़ी गढ़वाल में 181, अल्मोड़ा में 291 बागेश्वर में 106 चमोली में 158, पिथौरागढ़ में 106, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 161 में कोरोना वायरस पाया गया इस तरह चंपावत में 62 और उत्तरकाशी में 63 लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आज 4818 ने संक्रमित मरीज मिलने के साथ राज्य में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 386951 हो गया है वहीं अब तक उत्तराखंड में 347175 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बीजेपी ने जारी की 59 प्रत्याशियों की लिस्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X