उत्तराखंडः कोरोना संक्रमित मरीजों में लगातार हो रहा इजाफा, सतर्क रहें..

Continuous increase in corona infected patients in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 117 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 25 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 674 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1310 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 82, नैनीताल में 12, हरिद्वार में 7, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में एक-एक, चमोली, टिहरी और पौड़ी में 3-3 व ऊधमसिंह नगर में 5 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.44 प्रतिशत और संक्रमण दर 8.20 प्रतिशत दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः कौन थीं बाबा वेंगा? जिनकी भविष्यवाणियां हो रही सच। इस साल 6 भविष्यवाणियों में 2 हुई सच साबित..
प्रदेश में अब तक लग चुकी हैं वैक्सीन की 1.84 करोड़ डोज।
प्रदेश में 1.84 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जो देश के टीकाकरण में उत्तराखंड का योगदान एक प्रतिशत से अधिक है। एहतियाती डोज लगाने में उत्तरकाशी और चमोली जिला सबसे आगे है। प्रदेश में 16 जनवरी 2021 को कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। अब तक प्रदेश में संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन के लिए 1.84 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। अब उत्तराखंड के कदम दो करोड़ कोविड वैक्सीन डोज लगाने की तरफ बढ़ रहे हैं। जबकि देश में कोविड वैक्सीन की डोज का 200 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भतीजी ने नदी में लगाई छलांग, चाची भी बचाने के लिए कूदी। दोनों बहे…
सभी के लिए एहतियाती डोज निशुल्क कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लाभार्थियों को पहली डोज लगाई गई है। लगभग 95 प्रतिशत को दोनों डोज लग चुकी है। केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर सभी के लिए एहतियाती डोज निशुल्क कर दी है। इससे पहले हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए एहतियाती डोज निशुल्क लगाई जा रही थी। जिसमें राज्य में लगभग 50 प्रतिशत ने एहतियाती डोज लगवाई है। अब टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में 82.1 प्रतिशत और चमोली जिले में 81.1 प्रतिशत एहतियाती डोज लगी है। जो प्रदेश के अन्य जिलों से सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसाः उफनती नदी में यात्री बस गिरने से 13 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लापता..
मुख्यमंत्री धामी ने की बूस्टर डोज लगवाने की अपील।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके तहत 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए निशुल्क एहतियाती डोज दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण जरूरी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड वैक्सीन की एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं।
यह भी पढ़ेंः महंगाई का कहर! पहले महंगाई डायन खाए जात थी, अब महंगाई पिशाच खाए जात है..