कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने परिवार संग किया मतदान, प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी डाला वोट..
Congress candidate Ganesh Godiyal voted with his family : गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। प्रथम चरण के मतदान करने से पूर्व गणेश गोदियाल ने अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना की और जीत का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी है।
ये भी पढिए : Lok Sabha Election : पोलिंग बूथ पर मतदाता ने पटकी ईवीएम मशीन, पुलिस ने लिया हिरासत में.Lok Sabha elections : उत्तराखंड में मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ दिग्गजों में भी दिखा उत्साह..
कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा ने अनिल बलूनी को बनाया उम्मीदवार | Congress candidate Ganesh Godiyal voted with his family
इसके बाद गोदियाल थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट में बने मतदान केंद्र में परिवार संग वोट डालने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ उनकी माता पार्वती देवी, पत्नी सुनीता, बेटा कुलदीप और बहू अंकिता ने भी मतदान किया।
बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के सामने भाजपा ने अनिल बलूनी को उम्मीदवार बनाया है। सीट पर दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। अनिल बलूनी के समर्थन में जहां पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई स्टार प्रचारकों ने जनसभा और रैली की, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए सिर्फ प्रियंका गांधी ने जनसभा की।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी किया मतदान | Congress candidate Ganesh Godiyal voted with his family
वहीं उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी जिला मुख्यालय के पुराने जिला पंचायत मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने लोगों से देशहित में मतदान की अपील की। जिला निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले की 6 विधानसभा सीटों में सुबह 9 बजे तक 9.68 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सर्वाधिक 12.80 फीसदी कोटद्वार और 11.19 प्रतिशत पौड़ी विधानसभा में हुआ। जबकि यमकेश्वर 7.09, श्रीनगर 9.52, चौबट्टाखाल 8.37, लैंसडाउन में 7.90 फीसदी मतदान किया गया. 11 बजे तक मतदान 24.43 फीसदी पहुंच गया।
ये भी पढिए : Lok Sabha elections : उत्तराखंड में मतदान को लेकर आम मतदाताओं के साथ दिग्गजों में भी दिखा उत्साह..