हरिद्वार : रोडवेज बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की आपस में भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक समेत दो मजदूर घायक..
Collision between bus and tractor : दिल्ली से ऋषिकेश जा रही उत्तराखंड रोडवेज हरिद्वार डिपो की रुड़की में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के सात भिड़ंत हो गई। हादसे में दो मजदूरों समेत ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : प्रदेश में अब घर बैठे हो सकेगी रजिस्ट्री, कैबिनेट बैठक में वर्चुअल प्रक्रिया के प्रस्ताव को मिली मंजूरी..
घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल में भिजवाया गया | Collision between bus and tractor
लोगों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे क्षेत्र वासियों और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाल कर 108 की मदद से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। वहीं हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक और दोनों मजदूर नगला इमरती गांव के बताए गए हैं।
स्पीड होने के कारण आए दिन दुर्घटनाऐं हो रही हैं | Collision between bus and tractor
आपको बता गे कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बना सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ये मार्ग करीब तीन महीनों से बंद पड़ा हुआ है। उसी समय से पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का पूरा ट्रैफिक रुड़की से लक्सर रोड से होते हुए नगला इमरती गांव से हरिद्वार बाईपास हाईवे से होते हुए हरिद्वार जा रहा है। इसी वजह से ढंडेरा में वाहनों की अत्यधिक संख्या और स्पीड होने के कारण आए दिन दुर्घटनाऐं हो रही हैं। वहीं आज दुर्घटना स्थल पर जमा भीड़ ने रोडवेज बसों को इस मार्ग पर न चलाए जाने की मांग की है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि जब से रोडवेज और प्राइवेट बसें इस रूट पर चली हैं, तभी से यहां पर दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : प्रदेश में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने किए अफसरों के तबादले..