Uttarakhand Global Summit 2023 : चेन्नई में ट्रिप्लिकन में पार्थसारथी स्वामी मंदिर पहुंचें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधि विधान से की पूजा अर्चना…

0
CM Dhami reached Parthasarathy Swami Temple hillvani.com

CM Dhami reached Parthasarathy Swami Temple : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के सिलसिले में आज दक्षिण भारत के दौरे पर हैं .सीएम धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को प्रमोट करने और निवेश के लिए उद्योगपति को अलग-अलग समूह से मुलाकात कर रहे है. उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विषयों पर भी चर्चा भी कर रहे है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई नई नीतियां बनाए गए हैं. यह नीतियां उद्योग फ्रेंडली है उद्योग जगत से जुड़े लोगों के सुझाव को शामिल कर नीतियों में बदलाव भी किया जा रहा है.

ये भी पढिए : Global Investors Summit: चेन्नई पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आज करेंगे रोड शो और निवेशकों के साथ संवाद..

भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार भगवान श्री पार्थसारथी | CM Dhami reached Parthasarathy Swami Temple

आज सुबह 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेन्नई में ट्रिप्लिकन में पार्थसारथी स्वामी मंदिर पहुंचें. भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार भगवान श्री पार्थसारथी के पौराणिक मंदिर में उन्होंने संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की.
बता दे मंदिर में अद्भुत वास्तुकला से सुसज्जित इस भव्य और दिव्य मंदिर में प्रभु विष्णु के चार अवतारों श्री कृष्णा, श्री राम, नर्सिंग और भगवान वराह की पूजा होती है.

ये भी पढिए : Investor Summit: धामी सरकार के मंत्री भी मैदान में उतरेंगे, इन राज्यों में करेंगे रोड शो..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X