CM धामी ने जाना घायलों का हाल चाल। 5-5 लाख मुआवजे की घोषणा, PM और गृह मंत्री ने जताया दुख..

0
CM Dhami inquired about the condition of the injured. Hillvani News

CM Dhami inquired about the condition of the injured. Hillvani News

चमोली मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने के कारण 25 लोग इसकी चपेट में आ गये है। जिनमें से अब तक 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 10 व्यक्ति घायल हो गये थे। जिसमें से गम्भीर रुप से घायल 06 व्यक्तियों को हायर सेन्टर ऋषिकेश एम्स रेपर किया गया है। घटना में चमोली पुलिस के सब इंस्पेक्टर चौकी प्रभारी पीपलकोटी प्रदीप रावत, होमगार्ड मुकंदी राम, होमगार्ड गोपाल, होमगार्ड सोबत लाल द्वारा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जिससे चमोली पुलिस परिवार शोकाकुल है।

यह भी पढ़ेंः चमोली में मौत का करंट.. चौंकाने वाला हुआ खुलासा, CM ने दिए जांच के आदेश। स्थिति अभी भी गंभीर..

मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश में जाना घायलों का हाल चाल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश जाकर जनपद चमोली की दुखद घटना में घायल हुए 06 घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे, इसकी भी चिकित्सकों से अपेक्षा की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी घटना की जानकारी प्राप्त होते ही चमोली के लिए रवाना हो गये थे, किन्तु मौसम की खराबी के कारण उन्हें वापस आना पड़ा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स ऋषिकेश जाकर घायलों का हालचाल जाना। साथ ही नगर विकास व वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी एम्स पंहुचकर घायलों का हाल-चाल जाना।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः चमोली में मौत का करंट, 15 लोगों की मौत.. लगे लाशों के ढ़ेर, देखें वीडियों..

मुख्यमंत्री धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए। हादसे की जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।
पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और झुलसे लोगों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः स्कूल वाहन चालकों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन, चालकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण..

पीएम मोदी ने जताया दुख, किया आर्थिक मदद का एलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने चमोली में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा’ हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है।

अमित शाह ने सीएम से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सुबह सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार। महिला की मौत, 3 घायल..

नाम पता मृतक-
1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी कोतवाली चमोली
2- होमगार्ड मुकुंदी राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमनी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर चमोली।
5-सुमित पुत्र स्व0 चंद्र सिंह निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 33 वर्ष
7- देवी लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हरमनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाडुली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हरमनी चमोली उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र ऐलमदास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 33 वर्ष
15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबरः सैनिकों को घर बनाने के लिए मिलेगी अग्रिम राशि, घर विस्तार के लिए भी ऋण देगी सरकार..

नाम पता घायल
1- महेश कुमार पुत्र रूपदास निवासी खौनुरी चमोली उम्र 32 वर्ष
2- नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी – उम्र 35
3-आनंद पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर उम्र 42
4- धीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी चमोली उम्र 41
5- पवन राठौर पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली
6- सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 27
7- सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन निवासी रूद्रप्रयाग उम्र 34
8- पी0आर0डी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल निवासी खैनुरी चमोली उम्र 48 वर्ष
9- सुशील खत्री पुत्र दौलत सिंह निवासी रांगतौली चमोली उम्र 27 वर्ष
10- जयदीप पुत्र हरीश निवासी हरमनी चमोली उम्र 20 वर्ष।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी। सीएस ने की बैठक, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X