उत्तराखंड: सीएम धामी ने दिए निर्देश, प्रभारी मंत्री अपने जिलों में करें आपदा राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण..
1- प्रभारी मंत्री अपने जनपदों में आपदा राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें : सीएम पुष्कर सिंह धामी
2- आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत दिलाएं।
3- क्षतिग्रस्त योजनाओं के पुनर्निर्माण में लायी जाय तेजी।
4- मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्रियों को पत्र लिखकर की अपेक्षा।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपदों के प्रभारी मंत्रीगणों से अपेक्षा की है कि प्रदेश में घटित प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत इत्यादि प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अपने-अपने जनपदों का अविलम्ब भ्रमण करते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा, राहत सामग्री, धनराशि का वितरण एवं प्रभावित परिवारों की कुशल क्षेम तथा क्षतिग्रस्त कार्यों का पुनर्निर्माण इत्यादि की कार्यवाही त्वरित गति से सम्पन्न कराने की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें: छितकुल की ट्रैकिंग पर गए 11 लोगों में से 5 की मौत, रेस्क्यू जारी..
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाए ताकि आपदा से प्रभावित जनमानस को यथासमय आसानी से राहत इत्यादि प्राप्त हो सके तथा क्षतिग्रस्त कार्यों को समय से पूर्ण कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के लगभग समस्त जनपद अतिवृष्टि के कारण आपदा से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से जनपदों में भूस्खलन, बाढ़ इत्यादि के कारण अत्यधिक नुकसान एवं जनहानि भी हुई है। उक्त आपदा की स्थिति से निपटने के लिये सरकार निरन्तर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पूर्णरूपेण प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में सभी से व्यक्तिगत ध्यान देने के साथ ही आवश्यक सहयोग की भी अपेक्षा की है।
यह भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर लापता पोर्टरों के मिले शव, तीनों उत्तरकाशी के निवासी..