मुख्यमंत्री धामी ने बुलाई क़ानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर शाम सचिवालय में एकाएक हाई लेवल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। सचिवालय में बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत पुलिस महकमे के आला अफसर मौजूद हैं। माना जा रहा है। अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुलिस महकमें को और जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं। जबकि पुराने लंबित मामलों पर भी वह चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री इस वक्त फुल फॉर्म में है और वह कोई बहुत महत्वपूर्ण फैसला चौंकाने वाला आदेश भी पुलिस को दे सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुई अंकिता, भाई ने दी मुखाग्नि। आरोपी चाहे कोई हो छूटने वाला नहीं- CM धामी
हत्यारों को दिलाएंगे सजा
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अंकिता भंडारी के पिता को आश्वासन दिया कि उनकी पुत्री के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी। कुमार ने वीरेंद्र सिंह भंडारी को यह आश्वासन फोन पर दिया। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘पीड़ित अंकिता भंडारी के पिता जी से मैंने फोन पर बातकर उन्हें निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी निष्ठा से अपना काम कर रही है और सबूत ढूंढ़ लिए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने अंकिता के पिता को बताया कि पुलिस ने उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल गठित किया है, जो सारे सबूत ढूंढ़ लेगा। घटना पर दुख प्रकट करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त करता हूं कि विवेचना इतनी मजबूत होगी कि हम अदालत के सामने सबूत पेश करके दोषियों को हर हाल में सजा दिलवा सकें।’’
यह भी पढ़ेंः क्या है ईट राइट इंडिया अभियान? होटल, रेस्टोरेंट और स्कूलों में होगी सख्ती..