राजधानी देहरादून में 3 दिन में खुलेंगे सभी बंद पार्किंग, यातायात निदेशक ने दिए निर्देश..

0
Closed parking in Dehradun will open

Closed parking in Dehradun will open : यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने यातायात सुधार की बैठक की। बैठक में मुख्तार मोहसिन ने राजधानी देहरादून में बंद या खुली पार्किंग तीन दिन के भीतर सुचारु कराने के निर्देश दिए। जो भी पार्किंग बंद पाई जाएगी, उसके मालिक के खिलाफ एमवी ऐक्ट और पुलिस ऐक्ट में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी प्वाइंट पर ट्रैफिक कर्मचारी लाउड हेलर के साथ ड्यूटी करेंगे। इसके माध्यम से वे चौक के आसपास खड़े होने वाले वाहनों को हटाने को कह सकेंगे। मोहसिन अगला ने कहा कि सीपीयू पीक आवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी पर रा लेख और ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए चौक का संचालन करेगी।

ये भी पढिए : धामी कैबिनेट की बैठक में इन 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें…

रात्रि ड्यूटी के समय लगने वाले बैरियर को दिन में हटा लिया जाएगा | Closed parking in Dehradun will open

साथ ही उन्होंने सीओ ट्रैफिक को निर्देश दिए कि देहरादून के विभिन्न स्कूलों की बैठक बुलाकर स्कूल खुलने और छुट्टी के समय को बदला जाएगा, ताकि शहर में एक ही समय बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर न रहें। उन्होंने एसपी (ट्रैफिक) को 49 जंक्शन के ट्रैफिक सिग्नल के टाइमर ट्रैफिक दबाव के अनुसार अपडेट कराने के साथ हर सप्ताह समीक्षा के निर्देश दिए। यह भी कहा कि रात्रि ड्यूटी के समय लगने वाले बैरियर को दिन के समय हटा लिया जाए, ताकि कोई हादस हो या ट्रैफिक बाधित ना हो।

यह है बॉटलनेक क्षेत्र | Closed parking in Dehradun will open

देहरादून में चिन्हित किए गए बॉटलनेक दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराहा, धर्मपुर चौक से हिमपैलेस तक, दून अस्पताल चौराहा, किशननगर चौक, रायपुर रोड़ एवं सर्वे चौक, प्रिंस चौक से होटल रिची रिच, मसूरी, एमकेपी चौक, गांधी रोड से रेलवे स्टेशन, कमला पैलेस, डालनवाला स्कूल क्षेत्र और घंटाघर है।
छह नंबर पुलिया, दर्शनलाल चौक, आराघर चौक, सर्वे चौक से लेकर सहस्रधारा क्रॉसिंग, फव्वारा चौक, लालपुल, जोगीवाला, लैंसडौन चौक, कारगी चौक, बल्लीवाला चौक, कांवली रोड, आईएसबीटी, और सिटी हार्ट तिराहा।

ये भी पढिए : सीएम धामी ने गांवों और वार्डों के प्रधानों को “नशा मुक्त देवभूमि ”अभियान के तहत दिलाई शपथ..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X